Latest News

पत्रकार व समाजसेवी स्वर्गीय शाहिद अंसारी की जन्मजयंती पर 100 यूनिट रक्त का दान किया गया, परिजनो द्वारा सभी रक्तदाताओं को राष्ट्रीय ध्वज भेट किया गया

मंगल गोस्वामी August 7, 2022, 9:44 am Technology

मनासा। नगर में शासकीय चिकित्सालय में शनिवार 6 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का आयोजन गांव पड़दा निवासी पत्रकार व समाजसेवी शाहिद अंसारी की याद में जन्मदिन के अवसर पर किया गया।

शिविर में 100 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। जिसमें शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत घर घर तिरंगा फहराने हेतु सभी रक्तदाता बन्धुओं को प्रोत्साहित किया एवं आभार हेतु अंसारी परिवार की ओर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और प्रमाण पत्र के साथ राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की नियमावली भी भेट की गई।

शिविर के शुभारंभ अवसर पर शाहिद अंसारी के परिजन एवम मनासा चिकित्सालय के CBMO डॉ बी. एल. भायल, डॉ साजिद अंसारी, डॉ वैभव दुआ , डॉ हेमन्त पाटीदार , डॉ प्रमेंद्र कुशवाह सहित पूरा स्टॉफ उपस्थित रहा। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इसके बाद भी बड़ी संख्या में रक्तदाताओं की लम्बी कतार रही। शाहिद अंसारी (पत्रकार) के छोटे भाई डॉक्टर साजिद अंसारी ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है।

खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से रक्त लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। यह शिविर रेडक्रॉस सोसायटी नीमच के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

Related Post