Latest News

कुकड़ेश्वर नगर परिषद में रोमांचक रही नामांकन प्रकिया अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनी पटवा परिवार की बहुए

विनोद पोरवाल August 6, 2022, 10:51 pm Technology

कुकडेश्वर। नगर परिषद कुकड़ेश्वर में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के हुए चुनाव माहोल बड़ा कसमकश वाला बना रहा। नगर परिषद के सामने 2:00 बजे से कार्यकर्ता और समर्थकों की भीड़ जुट गई जिन्हें पुलिस प्रशासन ने बड़ी मुश्किल से संभाला एवं कानून व्यवस्था बनाए रखी।

इस कसमकश स्थिति में नामांकन पत्र रिटर्न अधिकारी के समक्ष 2:30 पर भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी पुर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के अनुज समरथलाल पटवा की पुत्रवधू श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा ने नामांकन पत्र भरा वही कांग्रेस के 4 पार्षद होने के बाद भी कांग्रेस से किसी ने भी अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र नहीं भरा दूसरे उम्मीदवार के रूप में भाजपा के युवा ऊर्जावान नेता उज्जवल पटवा की धर्मपत्नी श्रीमती सोनाली पटवा ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिसमें दोनों नामांकन वैध पाये जाने के बाद विधिवत पार्षदों द्वारा वोटिंग की गई जिसमें भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा को 10 मत मिले एवं श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा को मात्र 5 मत मिले इस प्रकार 5 मतों से श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा विजयी रही।

तत्पश्चात उपाध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किये गए जिसमें भाजपा से श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा, श्रीमती कौशल्या काजू मोदी, व निर्दलीय प्रत्याशी सुनील मोहनलाल तेजावाला ने अपने नामांकन फार्म भरे तीनों फार्म वैध पाये जाने के बाद पार्षदों के मतानुसार श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा को 9 मत मिले निर्दलीय प्रत्याशी सुनील तेजावाला को 6 मत मिले एवं श्रीमती कौशल्या काजू मोदी को जीरो मत मिले इस प्रकार 3 मतों से श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा उपाध्यक्ष बनी।

कुकड़ेश्वर नगर परिषद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पटवा परिवार के खाते में गया रिटर्न अधिकारी ने दोनों की विधिवत घोषणा की नगर परिषद में पार्षदों के चुनाव से भी ज्यादा कसमकस आज अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव में देखने को मिली जहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसीलदार मोहनलाल वर्मा, नायब तहसीलदार मुकेश निगम, डीएसपी वैशाली सिंह, थाना प्रभारी संदीप तोमर, रामपुरा मनासा के टीआई,एसओ, एएसआई, बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित था मतदान प्रारंभ होने के समय विधायक माधव मारू पूर्व अध्यक्ष समरथलाल पटवा, राजेश लड़ा, उज्जवल पटवा आदि भी नगर परिषद के सामने हजारों कार्यकर्ता के साथ उपस्थित थे जहां दोनों खेमों में जमकर नारेबाजी होती रही।

जिसे बमुश्किल पुलिस ने काबू में किया किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना नहीं घटते हुए पूरे शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई तत्पश्चात भाजपा प्रत्याशियों का भव्य विजय जुलूस नगर में नगर परिषद कार्यालय के सामने से प्रारंभ हुआ।

Related Post