Latest News

गुप्त जी की जयन्ती पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन और सार्थक सृजन का संयुक्त कवि सम्मेलन नीमच में

संजय शर्मा August 4, 2022, 2:19 pm Technology

नीमच। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन प्रादेशिक सहित्यिक प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार नीमच जिला सहित्यिक प्रकोष्ठ ने 3 अगस्त राष्ट्र कवि श्री मैथिलीशरण गुप्त का जन्मदिवस स्थानीय सहित्यिक संस्था "सार्थक सृजन" के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मनाने का निर्णय लिया है।

इस निर्णय के अनुसार एक काव्य पाठ का विशिष्ठ आयोजन सार्थक सृजन के रचनाकारों द्वारा 8 अगस्त सोमवार को रात्रि 8 से 10 बजे तक श्री दिगम्बर जैन माँगलिक भवन के सभागार में सम्पन होगा जिसमें राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी की कालजयी रचनाएँ भी प्रस्तुत की जाएंगी।

गुप्त जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भी चर्चा होगी। श्रोताओं को स्वरचित कविताएँ सुनने का भी अवसर प्राप्त हो सकेगा। कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई के सभी पदाधिकारीगण संतोष चौपड़ा, मनोहरसिंह लोढ़ा, विमल मोगरा, हरिवल्लभ मुच्छाल, ओम प्रकाश खंडेलवाल, सुनील पटेल, तुषार लालका, गोपाल लाल अग्रवाल, वासुदेव गर्ग, आदित्य मालू, सुरेशचंद्र सिंहल, विजय मुच्छाल, नारायण काबरा, शिखरचंद जैन, गोपाल विजयवर्गीय आदि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक जम्बूकुमार जैन होंगे। अ.भा. वैश्य महासमेलन की नीमच जिला इकाई के अध्यक्ष गोविंद पोरवाल तथा साहित्यिक संस्था सार्थक सृजन के सचिव संजय शर्मा ने अंचल के सभी काव्य प्रेमियों से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा में श्री व्रद्धि करने का अनुरोध किया है।

कार्यक्रम के सूत्रधार सार्थक सृजन के अध्यक्ष प्रमोद रामावत 'प्रमोद' होंगे। 08 अगस्त सोमवार को रात्रि 8 बजे श्री दिगम्बर जैन माँगलिक भवन (जाजू बिल्डिंग के पास) में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

Related Post