नीमच। नीमच तैराकी मे पहचान बनाने के बाद वाटरस्पोर्ट्स मे नीमच की नई शुरुवात फिन्स अंडर वाटर तैराकी नेशनल प्रतियोगिता के लिए नीमच टीम आज इंदौर के लिए होगी रवाना । नीमच जिला फिन्स स्विमिंग और अंडर वाटर स्पॉर्ट्स एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर नरेन्द्र कुमावत ने बतया कि म प्र मे पहली बार हो रही नेशनल् प्रतियोगिता मे नीमच के तैराक दिखाएँगे अपना दम। वाटर स्पॉर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदनी ने बताया कि इससे पहले 2021 नेशनल फिन्स अंडर वाटर स्विमिंग प्रतियोगिता गोवा मे नीमच के खिलाड़ी गौरव मौर्य, रोहित अहीर , आयुष गौड़ व् नीलेश घावरी ने पहली बार मैडल विजेता बन नीमच को एक अच्छी शुरुवात दी थी। इस बार जाने वाले चयनित खिलाड़ी डॉक्टर गौरव अग्रवाल, धीरेन्द्र गेहलोत ( सर ) , नीलेश घावरी , समीर प्रताप सिंह जादोंन , प्रतिक सिंह भारद्वाज, आदित्य प्रजापत एवं सुधा सोलंकी है जो दिनाक 5 से 7 अगस्त तक दिखाएंगे अपना जलवा।