Latest News

एक साथ तीन दीक्षा बहृम मोहर्रत में आचार्य रामेश के मुखारविंद से सम्पन्न हुई, हजारो की संख्या में ये रहे मौजूद

मनोज खाबिया August 3, 2022, 11:20 am Technology

उदयपुर। हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, आगमज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा.के मुखारविन्द से मुमुक्षु बहन सुश्री यशस्वी जी सुपुत्री मांगीलाल ढेलढिया बालोद, छ.ग.मुमुक्षु बहन सुश्री सिद्धि जी सुपुत्री किशोर कुमार नाहर धमतरी गातापार बोरझरा, छ.ग मुमुक्षु श्रीमती विमला देवी स्वरुप चंद जीभंडारी भंडारा महाराष्ट्र की जैन भागवती दीक्षा 3अगस्त 2022 उदयपुर में प्रातः काल की बेला में सम्पन्न हुई। इससे पुर्व मंगलवार को धर्म सभा में आचार्य श्री रामेश ने फ़रमाया कि मुमुक्षुओ ने अपनी मति को सदा सुंदर बनाये रखने के लिए तैयार हैं।जब मति सुंदर होती है तो विचार ऐसे पैदा होते है मन वचन काया से भावना बनती है तभी दीक्षा होती है। है प्रभु मेरी एक ही पुकार में भी बन जाऊं अणगार।आचार्य श्री ने कहा जितना शुद्ध आचार व्यवहार होगा वो व्यक्ति सौंदर्य को प्रकट करता है।शरीर को सुंदर नहीं बनाकर मति को सुंदर बनाना है।सदगति सदभावना पर अपने कहा जो उसके प्रति भावना अच्छी रहै।जिसमें विकृति पैदा होती वो असंभावना हो जाती है। साधु का आचरण सौंदर्य से आता है।हमारी भी इच्छा होती है सौंदर्य वान बने। इससे पुर्वआदित्य मुनि जी ने समझाया उपयोग एक बार यूज कर सकते परियोग बार बार उपयोग करना होता है।परिणाम वस्तु का कितना भोग कर रहे हो उसका कितना यूज करना।अर्थ अनर्थ दण्ड त्याग के बारे में समझाया। गुरुदेव हमारे अज्ञानता को दूर करने वाले होते हैं। इस के पश्चात मुमुक्षुऔ की दीक्षा प्रोग्राम में मुमुक्षु लाडो ने कहा कि राम गुरु की शरण में जा रही हैं सौभाग्यशाली हूं व मेरा परिवार भी धन्य है जहां पर परिवार से कई भाई बहनें दीक्षित हुए हैं जिनशासन को समर्पित किया।इस अवसर पर अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यकारणी व कई संघों की गरिमामय उपस्थिति में समारोह पूर्वक मनाया दीक्षा महोत्सव। बहृम मोहर्रत में युग निर्माता आचार्य श्री रामलाल जी मा.सा. के मुखारविंद से मुमुक्षु विमला स्वरूपजी भंडारी भंडारा महाराष्ट्र,मुमुक्षु कु सिध्दी किशोरजी नाहर धमतरी छग,मुमुक्षु कु यशस्वी मांगीलाल जी ढेलडिया बालोद छग की जैन भागवती दीक्षा वर्धमान जैन स्थानक भवन सेक्टर 4उदयपुर में हुई उक्त अवसर पर नया नामकरण नवदीक्षिता साध्वी श्री चिदानंद श्री जी मा.सा. नवदीक्षिता साध्वी श्री सिध्दी श्री जी मा.सा.नवदीक्षिता साध्वी श्री यतना श्री जी मा.सा. घोषित किया अब आप संयमी जीवन में रह कर जिनशासन की शोभा बडायेगी उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अंहिसा प्रचारक महेश नाहटा, कार्यसमिति सदस्य मनोज खाबिया ने बताया कि इस अवसर पर पुरी धर्म सभा केसरिया, केसरिया व हर्ष हर्ष और गुरु देव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

Related Post