Latest News

सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज ने नागपंचमी पर्व पर निकाली भव्य शोभायात्रा

मनोज खाबिया August 2, 2022, 8:51 pm Technology

कुकडेश्वर। नगर के सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाज की आराध्य देवी नागर वेल माता नाना देवी माता का नाग पंचमी का पर्व बड़ी आस्था व श्रद्धा के साथ धूमधाम पूर्वक मनाते हुए श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर तमोली चौक से भव्य शोभायात्रा ढोल धमाकों के साथ निकाली जिसमें बैंड बाजे व समाज के सभी महिला पुरुषों की उपस्थिति में भगवान लक्ष्मीनाथ की वैवाणी एवं नाग देवता का निर्वाणी के साथ ही नाना देवी की भव्य झांकी निकाली जो तमोली मंदिर से नीम चौक, सदर बाजार होती मुखर्जी चौक से बस स्टैंड, लोहार मोहल्ला,गडिया मंदिर ,जैन मंदिर,चंपा चौक से रंगा मंदिर होते हुए धोबी मोहल्ला होकर तमोली समाज मंदिर पहुंची जहां से मां नैना देवी की झांकी बैंड बाजे-गाजे,महिला पुरुषों के साथ आमन रोड स्थित नाना देव मंदिर पहुंची मां नैना देवी की पूजा अर्चना कर महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ एवं सभी समाज जनों की महा प्रसादी तमोली धर्म शाला पर रखी गई समाज जनों ने अपने व्यवसाय खेती व पनवाड़ी सभी काम धंधे बंद रखकर इस पर्व को आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया।

Related Post