Latest News

कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल ने की जनसुनवाई- 56 लोगों की समस्‍याओं से रूबरू हुए

Neemuch Headlines August 2, 2022, 8:49 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए-56 लोगों से भेंटकर उनकी समस्‍याएं सुनी तथा प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश उपस्थित संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री शिवानी गर्ग, सुश्री आंकाक्षा करोठिया, एसडीएम डॉ.ममता खेडे व अन्‍य जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जावी के मदनमीणा ने उपचार हेतु आर्थिक सहायता दिलाने, दारू के दिलीप पुरोहित ने भूमि पर जाने का रास्‍ता दिलाने, जवासा के श्‍यामबाबू ने भूमि का सीमांकन नष्‍ट करने वालों पर कार्यवाही करने, हनुमान नगर नीमच के विष्‍णुकुमार शर्मा ने भूमि पर कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, पिपलोन के नरेन्‍द्रकुमार शर्मा ने धोखाधडी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, महाराणा बंगला नीमच के आशीष अग्रवाल,राजेश ति‍वारी ने गंदे पानी की निकासी अन्‍यत्र कराने एवं अम्‍बेडकर कालोनी के नजमाबी कुरेर्शी ने अवैध निर्माण को हटवाने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किया। इसी तरह धामनिया के बालूरामजैन,थडोद के मोहनसिंह राजपूत, नीमच धानका मोहल्‍ला के यशपाल यादव, दुरगपुरा के तुलसीराम रावत, नीमच के नारायण पटेल, मनासा के रईसमेवाती, सांडिया के देव नारायण, रतनगढ के अशोक कुमार राठौर, नीमचसिटी के अ.रशीद,रेतपुरागलिया के शंभुलाल ब्राहमण, बालुदास बैरागी, रामपुरा की शांतिबाई, नीमच की रईसा कुरेशी, इन्दिरानगर नीमच के दिनेशचन्‍द्र, दुरगपुरिया के सुरेशमाली, रतनीबाई, जावद के गुलजार, भंवरलाल, रेवलीदेवली की श्‍यामुबाई ब्राहमण एवं सरवानिया महाराज के महेश सोनी आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

Related Post