Latest News

सीएम राईज माडल स्कूल में शिक्षक पालक संघ सम्मेलन सम्पन्न हुआ

विनोद पोरवाल August 2, 2022, 8:49 pm Technology

कुकडेश्वर। शासन द्वारा प्रदेश के 45 स्कूलों को सीएम राइज स्कूलों में ले कर शासकीय माडल को उन्नत किया आज से चौथे नंबर पर शासकीय उ मा मनासा मॉडल स्कूल सीएम राइज स्कूल के तौर पर प्रथम आया है और इस स्कूल में उपस्थिति भी सबसे अच्छी है।आप स्कूल को सरकारी स्कूल नहीं समझे स्कूल को अपना स्कूल समझकर एक परिवार की तरह इस स्कूल में पालक शिक्षक मिल कर आपसी सहयोग से छात्र-छात्राओं के भविष्य हेतु चर्चा आदान प्रदान करें। उक्त बात मनासा सीएम राईज मॉडल स्कूल मैं पालक संघ सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्राचार्य बीएल बसेर ने कहा की इस स्कूल का बच्चा देश के उच्च पदों पर पहुंचे ऐसा हमारा सपना है जिसमें आपको भी सहयोग करना, स्कूल में हमारा अनुशासन है जो सबके लिए एक है स्कूल प्रारंभ होने का समय 10:00 एवं समापन का समय 5:00 बजे हैं यह नियम छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिका और स्वयं प्राचार्य पर भी लागू होता है जिसे फॉलो करें शासन द्वारा इस स्कूल में सभी सुविधा दी गई है जिसने शिक्षकों का चयन भी परीक्षा देकर हुआ है आप भी सहयोग करें एवं समय-समय पर अपने विचार आदान प्रदान करें जिससे हम स्कूल को और भी सही उन्नत बनाकर बच्चों का भविष्य उज्जवल कर सके। उक्त अवसर पर पालक गणों ने भी अपने विचार रखें कार्यक्रम में पालक मनोज खाबिया पत्रकार, दिनेश बैरागी,अनिल सांवलिया,राजेश धनोतिया आदि कुकड़ेश्वर, मनासा, रामपुरा, चचोर और आसपास के सभी गांव के पालक गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अंबिका प्रसाद जोशी राजनीतिक विज्ञान व्याख्याता ने किया सीएम राइज मॉडल स्कूल की व्यवस्था है एवं बच्चों की अच्छी उपस्थिति पर सभी पालको ने तारीफ की एवं शासन से मांग की है शीघ्र ही बच्चों के लिए यातायात व्यवस्था के लिए वाहन उपलब्ध करवाएं एवं जिला कलेक्टर व मनासा नगर परिषद जनपद से मांग की है कि स्कूल के बाहर टीन सेट बनाया जाए जिससे छात्र छात्राओं को खड़े में सुविधा हो स्कूल के सामने स्पीट बैकर, बनाया जावे साथ ही राजनेता जनप्रतिनिधि भी स्कूल में सहयोग प्रदान करें ऐसी मांग पालकों ने की।

Related Post