नीमच। हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत विशेष बैठक विधायक दिलीप सिंह परिहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत एवं नगर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि, स्वच्छता अंबेसेडर, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की टीम ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को धूमधाम से प्रारंभ करने हेतु जनपद सदस्य कांता हरीश अहिर वार्ड क्रमांक 3 क्षेत्र में हर घर में तिरंगा फेराने का लक्ष्य लिया है। जनपद क्षेत्र के करीबन 2500 मकानों पर तिरंगा लहराएंगे बैठक में नवनिर्वाचित जनपद सदस्य शामिल हुएजन जागरूकता की अपील की। बैठक में एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, तहसीलदार श्री विवेक गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरीमा पाटीदार भी उपस्थित थी।