कुकडेश्वर। आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में मनासा एसडीओपी के मार्गदर्शन में कुकडेश्वर पुलिस द्वारा आगामी त्योहार नागपंचमी, मोहर्रम, रक्षाबंधन, 15 अगस्त, जन्माष्टमी, गोगा नवमी, गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्थी आदि त्योहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने व नगर में शांति अमन चैन रहें इस्को दृष्टि गत रखते हुए थाना प्रभारी संदीप तोमर ने अपनी टीम पुलिस स्टाफ के साथ थाना परिसर कुकड़ेश्वर से नगर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला। थाना प्रभारी संदीप तोमर ने नगर व थाना क्षेत्र की जनता से अपील की धारा 144 का पालन करते हुए सभी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाएं व शांति बनायें रखें।