Latest News

इनरव्हील क्लब ने शास. उच्चतर विद्यालय क्रमाक 02 में सेनेटरी पेड़ वेन्डिग मशीन की सौगात दी

Neemuch Headlines July 30, 2022, 6:48 pm Technology

नीमच । समाज सेवा को समर्पित महिलाओं की अंतरराष्ट्रीय संस्था इनरव्हील क्लब ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में छात्राओं के उपयोग हेतु हेल्थ एवं हाइजिन प्रकल्प के तहत विद्यालय के प्राचार्य ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव को प्रदान की गई। इस मशीन से 120 छात्राएं लाभान्वित होंगी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ.पिंकी मूंदड़ा ने छात्राओं को सेनेटरी पेड़ के उपयोग के महत्व को समझाया ।

कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब नीमच की अध्यक्ष श्रीमती शोभा तोतला, सचिव श्रीमती रागिनी कालरा, आइएसओ श्रीमती शारदा तौर, श्रीमती हिमांगिनी त्रिवेदी, श्रीमती सपना वर्मा, श्रीमती मधु दुआ, श्रीमती कांता अजमेरा, श्रीमती सपना वर्मा व विद्यालय की समस्त शिक्षकाएं, शिक्षक,स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थीं ।

कार्यक्रम का सफल संचालन इनरव्हील की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सरोज गांधी ने किया व आभार शिक्षिका श्रीमती ज्योति पांडे व इनरव्हील की शारदा तौर ने व्यक्त किया । कार्यक्रम में रोटरी क्लब नीमच के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार तोतला भी उपस्थित रहे ।

Related Post