मनासा। स्थानीय विजयवर्गीय समाज द्वारा " मीराबाई जयंती" उत्सव समाज की धर्मशाला में उत्साह के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में मीराबाई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समाज के वरिष्ठजनों ने जयंती पर्व की शुरुवात की। समाज के वरिष्ठजनों ने इस अवसर पर अपने उद्बोदन में मीराँबाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुवे उनके बतलाये मार्ग पर चलने की बात कही। आयोजन में समाज द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों व महिलाओं का शाल श्री फल भेट कर सम्मानित किया गया। साथ समाज के प्रतिभाशाली युवाओं व युवतियों की गौरवशाली उपलब्धि पर व 10 वी व 12 की वार्षिक परीक्षा में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा मैडल व सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष गोपाल विजयवर्गीय ने मीराँबाई जयंती की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन राकेश विजयवर्गीय ने किया व आभार राजेश विजयवर्गीय ने माना।