नीमच। नीमच शहर में कमल चौक चौराहे के समीप आज देर रात लगभग 9 बजे के करीब किराना के थोक विक्रेता छाजेड़ एण्ड कम्पनी के दूकानदार के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों ने जमकर मारपीट करते हुए दुकान मैं तोड़फोड़ की। जिसमें दुकान के अंदर रखा हुआ फर्नीचर एवं कांच को काफी नुकसान पहुँचा है। अचानक मारपीट की वजह से दुकानदार ने हो हल्ला किया तो बदमाश मौके से फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार किराना व्यापारी पारस छाजेड़ का छोटा पुत्र पियुष बैठा था कि अचानक लाठी डंडो के साथ तीन-चार बदमाशों ने आकर सीधे मारपीट करते हुए दुकान में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद यह बदमाश मौके से फरार हो गये। बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घायल पियुष छाजेड़ को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। हालांकि मारपीट किस वजह से हुई है इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। समाचार लिखे जाने तक घायल दुकानदार के पुत्र का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।