Latest News

नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव 06अगस्त को, इन नामो पर हो सकती है सहमति पढ़े खबर

विनोद पोरवाल July 29, 2022, 6:58 pm Technology

कुकडेश्वर। नगर परिषद चुनाव के परिणाम घोषित होने के साथ ही कुकड़ेश्वर नगर परिषद की स्थिति स्पष्ट हो गई जहां भाजपा के 8 पार्षद जीत कर आए वही कांग्रेस के 4 पार्षद व 3 निर्दलीय पार्षदों के साथ ही नित नए आयामों के साथ चर्चाओं का बाजार गर्म है। नगर में अध्यक्ष कौन बनेगा की चर्चा जोरों पर चल रही है और सभी को अध्यक्ष चुनाव की तारीख की घोषणा का इंतजार था जो नगरी निकाय द्वारा हुए चुनाव की तिथि चुनाव आयोग द्वारा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव की तिथि 6 अगस्त2022 घोषित की गई कुकड़ेश्वर नगर परिषद में 2:30 बजे से निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होगी जिसने पहले अध्यक्ष के चुनाव होंगे उसके पश्चात उपाध्यक्ष के चुनाव किए जाएंगे कुकड़ेश्वर में कौन बनेगा नगर परिषद अध्यक्ष इसको लेकर नित नए नाम सामने आ रहे हैं लेकिन भाजपा संगठन से जो भी नाम भोपाल से आएगा वह अध्यक्ष का उम्मीदवार होगा एवं सभी 8 पार्षदों को उसके पक्ष में मतदान करना होंगे ऐसी सुत्रो की चर्चा से ज्ञात होता है। कुकड़ेश्वर में नगर परिषद के लिए मुख्य रूप से भाजपा से प्रमुख दावेदार पूर्व अध्यक्ष समरथलाल पटवा की पुत्रवधू श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा का नाम प्रमुखता से नगर में चल रहा है। वहीं भाजपा से श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा का नाम भी प्रमुख चर्चा में है। भाजपा संगठन किसके नाम पर हरि झंडी दिखाता है यह तो समय पर ही मालूम होगा चर्चा तो यहां तक है अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध भी हो सकता है अब देखना है कुकडेश्वर में नगर अध्यक्ष का ताज किसके सर रखा जाता है । ये तिथि घोषित हो चुकी 06 अगस्त को कोन नगर का नेतृत्व करेगा किसके सर नगर अध्यक्ष का ताज रखा जाएगा इसका सभी को इंतजार ब्रेसबरी से है।

Related Post