Latest News

ग्राम पालसोड़ा में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निकाली साइकिल से जागरूकता रैली, हर घर तिरंगा फहराने का दिया संदेश पढ़े खबर

योगेश बैरागी July 29, 2022, 5:22 pm Technology

पालसोड़ा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में प्राचार्य एम.के. पाटनी के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लोगों को राष्ट्रीय गौरव से परिचित कराने के लिए 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा। ग्राम वासियों को जागरूक करने के लिए छात्र छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली।जिसके अंतर्गत शासन द्वारा 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना, जनसामान्य में देश भक्ति भावना जागृति और राष्ट्रध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है ।स्वतंत्रता सप्ताह 11 से 17 अगस्त के दौरान अपने घर, दुकान और प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाएं और आजादी का अमृत महोत्सव हर्ष उल्लास से मनाए। रैली में छात्र छात्राओं ने हाथों में झंडा लेकर गगनभेदी नारों से गांव को गुंजायमान किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक महेंद्रसिंह शक्तावत, नरेंद्र राठौर, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती रमा शर्मा, कन्हैयालाल व्यास, सोमदेव पंड्या, पप्पूलाल प्रजापत, मुकेश जैन उपस्थित थे।

Related Post