नीमच। कुछ तो गड बढ़ है कभी-कभी हम सोचते हैं यह जो लोग अपनी दिनचर्या कार्य से निवृत्त होकर दिनभर गप्पे सप्पे मारते रहते हैं। पर यह सोचना गलत है। चौराहे पर 5 व्यक्ति बैठकर जब चर्चा करते हैं तो परिवार से लेकर समाज शहर अपने गांव और देश तक की बातें इनकी समीक्षा में शामिल होती है और उसमें भी कई बार मुद्दे की बात सामने आ जाती है इसलिए इनकी बातों को प्रपंच ना समझे। यह वह पांच पंच है जिनको पहले बहुत प्राथमिकता दी जाती थी लेकिन आज के दौर में इनका महत्त्व धीरे धीरे विलुप्त हो गया है। अभी फिलहाल वर्तमान इनकी चर्चाओं से सामने आने पर यह ज्ञात हुआ कि ग्राम पंचायत जमुनियाकला के गांव दलावदा के हल्का नंबर 11 की बहुमूल्य शासकीय भूमि जो कि नीमच नगरपालिका की हो कर शमशान के पास स्थित है, वहां पर अवैध तरीके से रेलवे कांटेक्टर द्वारा सांठगांठ कर रेलवे कार्य के लिए वहा की खुदाई करवाकर वहां की मिट्टी को रेलवे के कार्य में लिए जाने की योजना बद्ध तरीके से पूरी तैयारिया की जा रही है, ओर इस खुदाई का बे बुनियाद आधार बना कर पब्लिक को गुमराह भी किया जाएगा, ताकि आमजन के आक्रोश को ठंडा किया जा सके ओर संभंधित अच्छी खासी काली कमाई कर अपनी जेब गर्म कर ले। परंतु क्षेत्र की आम जनता इस प्रकार के अवैध कार्य को बढ़ावा नही दे ते हुए इसका खुल कर विरोध करने पर आमदा है। इस आपसी विवाद में कोई अप्रिय घटना न हो इस विषय पर विचार करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी नपा मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएमओ एवं तहसीलदार को भी समय से पहले ही अवगत करा दिया गया है। अब देखना यह है की शासन का हित चाहने वाले के द्वारा समय से पहले अवगत कराने के बाद होने जा रहे इस अवैध कार्य पर प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही कर अंकुश लगाया जाता है या रेलवे कॉन्टेक्टरों द्वारा संबंधी विभाग में सांठगांठ कर इस कार्य को बे बुनियाद आधार बना कर पब्लिक को गुमराह कर अंजाम दिया जाता है। घटना के बाद विभागीय कार्यवाही के समाचार अखबार की सुर्खियां बनते तो अक्सर देखे होंगे पर मजा तो तब है कि किसी कलमकार की कलम से कोई मुद्दा अखबार की सुर्खियां बने और उस पर विभागीय कार्यवाही हो।