नगर परिषद डीकेन ने चलाया जनजागरण अभियान, हर घर तिरंगा को लेकर कि यह अपील

राकेश चारण July 29, 2022, 9:23 am Technology

डीकेन। भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर डीकैन नगर पंचायत परिषद द्वार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कर्मचारीगण बगदीराम माली, रमेश मंडावत, भावना पथरोड़, रश्मि सिरवैया, मुकेश तावड़ व आगंनवाडी कार्यकर्ता द्वारा नगरीय क्षेत्र में जन जागरण अभियान चला कर नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान में सहभागी बनने का अनुरोध किया। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के पेंप्लेट नागरिकों मे वितरित किये गए। आगमी दिनाकं 11 से 17 अगस्त तक डीकैन नगर के हर घर तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज ) लगा कर सहभागिता करें। साथ ही प्रत्येक नागरिक अपने अपने व्यवसायिक संस्थान, कार्यालय, मार्केट, सभी जगह तिरंगा लगा कर आजादी का अमृत महोत्सव को भव्यता प्रदान करे। नगर निकाय क्षेत्र के सभी स्कूलों, अस्पताल, शासकीय व अशासकीय कार्यालय पर 11 से 17 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज को लगाया जाएगा।

Related Post