Latest News

कुकड़ेश्वर में हर्षोल्लास एवं धुमधाम के साथ निकली श्री चारभुजा नाथ की शाही सवारी

विनोद पोरवाल July 28, 2022, 10:15 pm Technology

कुकडेश्वर। भगवान सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकडेश्वर में चारभुजा नाथ मंदिर से प्रति वर्षानुसार निकलने वाली हरियाली अमावस्या को शाही सवारी चारभुजा शाही सवारी समिति के द्वारा समस्त चंद्र वंशी खाती पटेल समाज के तत्वधान में प्रातः 9:00 श्रीचारभुजा नाथ का सामूहिक अभिषेक पूजा आरती के पश्चात शाही सवारी बैंड बाजे ढोल धमाकों घोड़ा घाची नृत्य के साथ हजारों की संख्या में महिला पुरुष युवाओं की उपस्थिति में निकली जो नयापुरा स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पहुंची वहां से रंगारा मंदिर, धोबी चौक होते हुए तमोली चौक से तमोली मंदिर पहुंची जहां पर आरती व स्वागत हुआ तमोली मंदिर से नीम चौक, सदर बाजार, मुखर्जी चौक, सांवरिया सेठ मंदिर से बस स्टैंड पर विश्राम लिया इस दौरान शाही सवारी की जगह जगह पूजा अर्चना स्वागत किया गया रिमझिम बरसते पानी में भी बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से श्री चारभुजा नाथ ने रथ में विराजित होकर नगर भ्रमण किया चंद्रवंशी खाती समाज द्वारा अमावस्या को अपने सभी व्यवसाय और कामकाज बंद रखकर समाज के छोटे बच्चे से लेकर वृद्धजनों की उपस्थिति में भव्यातिभव्य सवारी का नगर भ्रमण करवाया बस स्टैंड से ब्राह्मण मंदिर, लोहार मोहल्ला से होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर, जैन मंदिर,श्री राम मंदिर, चंपा चौक होते हुए नयापुरा चारभुजा नाथ मंदिर पहुंची जहां पर महाआरती के साथ प्रसाद वितरण हुआ।अंत में समस्त समाजजनों का महाभोज के पश्चात शाही सवारी का समापन किया गया।

Related Post