नीमच। वृक्ष है तो जीवन है,वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है, हरियाली अमावस्या की रिमझिम बारिश की फुहारों ने प्रकृति को चहुं ओर हरा भरा बनाने का हम सभी को अवसर दिया है, उसी उद्देश्य को लेकर शहर की सामाजिक मालव पर्यावरण मित्र संस्था एवं चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन नीमच द्वारा श्रावण मास के पावन पर्व पर प्रकृति के अनुपम वातावरण में हरियाली की छबि को संवारने हेतु हरियाली अमावस्या पर हरियाली महोत्सव एवं देश की आजादी के 75 अमृत महोत्सव के तहत ग्वालटोली नाके के समीप सिद्धि विनायक मंदिर परिसर में चंपा, गुड़हल, आम, पिपल, जामुन, आदि के फलदार छायादार फुलदार 11 पोधे रोपित कर देश की आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत घर-घर झंडा अभियान के तहत रोपित पोधो के साथ तिंरगा झंडा लहराते हुए प्रकृति वंदन करते हुए हरियाली महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर मालव पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि बेजुबान वृक्ष जहर पीकर हमें जीवन जीने के लिए अमृतमय शुद्ध वायु आक्सिजन प्रदान करते हैं,ये हमे फल फुल औषधि के साथ सकुन भरी छांव देते हैं उसके बावजूद सर्वार्थ की खातिर भारी भरकम हरे भरे लहलहाते वृक्षों को नष्ट कर पर्यावरण को क्षति पहुंचाई जा रही है जो प्राणी जगत के लिए नुकसानदायक है।
इस अवसर पर चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुप चोधरी ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि अधिक से अधिक पोधा रोपण कर शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदुषण मुक्त बनाने में सहयोग करना चाहिए, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हमें अपने जन्म दिवस, शादी की सालगिरह एवं शुभ कार्य को यादगार बनाने के लिए पोधा रोपण कर पेड़ बनाने का संकल्प लेकर प्रकृति को संवारना हम सभी का कर्तव्य है।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद नीमच के जिला समन्वयक विजेन्द्र सिंह ठाकुर संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए नशा मुक्त भारत,घर घर तिंरगा लगाने के साथ ही रोपित पोधो को वायुदुत एप अंकुर के माध्यम से अधिक से अधिक पोधे रोपित कर शहर से गांव तक चहुं ओर हरियाली की चादर बिछाने का आव्हान किया आयोजित पोधा रोपण अभियान में मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद नीमच के जिला समन्वयक विजेन्द्र सिंह ठाकुर, किशोर बागड़ी, अनुप चोधरी, नवनीत अरोंदकर, शबनम ख़ान, शिविका गर्ग, दिपा चोहान, रोनक दुग्गड, जया सोनी, रिया जेरिया, जयपाल सिंह, रिदम जेरिया, आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई।
उक्त जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष सुश्री शिविका गर्ग ने दी।