निम्बाहेड़ा। नगर के विवेकानंद सर्कल के पास स्थित कम्युनिटी हॉल में मंगलवार को आयोजित हुए भव्य सेमिनार के दौरान बड़ी संख्या में सोंदर्य विशेषज्ञाओ की उपस्थिति में नगर की सोंदर्य विशेषज्ञा रेखा त्रिवेदी को सेमिनार में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए प्रथम पुरस्कार एवं छोटे-छोटे गांव की लड़कियों को दूसरों के बजाय अपने पार्लर पर कम प्राइज में मेकअप व पार्लर का कोर्स सिखाने के लिए अंतराष्ट्रीय सोंदर्य विशेषज्ञा व मेकअप आर्टिस्ट योगिता वैष्णव द्वारा उक्त पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसका सभी पार्लर की विषेषज्ञाओ ने ताली बजाकर स्वागत किया।