Latest News

ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में बिजली विभाग द्वारा उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य के तहत अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ

Neemuch Headlines July 28, 2022, 9:45 am Technology

मनासा। नीमच जिले की मनासा तहसील की ग्राम ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के प्रत्येक जिले में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य उर्जा योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम पंचायत परिसर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनासा विधायक माधव मारू नीमच जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम पवन बारिया, मानव अधिकार आयोग मित्र कमला शंकर विश्वकर्मा जनपद सदस्य कैलाश कारपेंटर, पड़दा सरपंच सुभाष श्रीमाल, भाटखेड़ी सरपंच मनोज पुरोहित, उपसरपंच सुंदर प्रजापत आदि की उपस्थित में मां सरस्वती एवं कन्या पुजन कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर आजादी का 75 वां महोत्सव अंतर्गत स्वतंत्रता पखवाड़ा अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने बढ़चढकर आजादी के इस महोत्सव में भाग लेने और घर घर तिरंगा लगाने की अपील की। इस अवसर पर जनपद सी.ई.ओ डी.एस. मेशराम, बिजली कंपनी के केके. मालवीय, अर के जोशी, नितिन श्रीमाल, अभिषेक जोशी, रमेश कारपेंटर सहित ग्रामीण एवं बिजली कंपनी एवं पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा के माध्यम से देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाकर कलाकारों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। शासकीय स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पोस्टर के माध्यम से बिजली की बचत एवं सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने एवं लघु फिल्मों एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली के कारण आम लोगों के जीवन में आए सुधार को प्रदर्शित किया गया साथ में स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री अमित सक्सेना कार्यपालन यंत्री कंसोटिया सहायक यंत्री आरके जोशी एवं कनिष्ठ यंत्री डीके मालवीय,कमलाशंकर विश्वकर्मा, कैलाश शर्मा व वक्ताओं ने विद्युत की उपलब्धता में सुधार होने पर आम जन जीवन में जो परिवर्तन एवं सुधार आया है उसे लेकर अपने विचार व्यक्त किए। मूल रूप से उक्त कार्यक्रम विद्युत विभाग का था परंतु केंद्र शासन के निर्देश पर अन्य विभागों ने भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अंत में जनपद पंचायत सीईओ मनासा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Related Post