Latest News

सावन माह की चतुर्दशी पर घर घर में पार्थिव शिवलिंग बनाकर पुजा अर्चना करते हुए किया विर्सजन

विनोद पोरवाल July 27, 2022, 10:24 am Technology

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकड़ेश्वर में सावन माह की शिवरात्रि चतुर्दशी को पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना की महिलाओं ने घर घर में सुखी, समृद्धि, आरोग्यता की कामना को लेकर शिव आराधना का क्रम घर-घर में चल रहा है इसी के तहत 26जुलाई मंगलवार को हर हिंदू परिवार ने वर्ष में एक बार सावन माह के शिवरात्रि को पार्थिव शिवलिंग बनाकर सामूहिक पूजा अर्चना परिवार के साथ की गई एवं पूरे दिन निराहार रहकर मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग को महादेव की तालाब में विधि विधान पूर्वक प्रवाहित कर महिलाओं ने व्रत खोला इसी प्रकार मिट्टी से निर्मित शिव प्रतिमा पर जल अर्पित कर ओम नमः शिव की धुन से पूजा अर्चना की जा रही है। इसी प्रकार नित्य नन्ही बालिकाओं से लेकर वृद्ध महिलाओं द्वारा बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ शिव आराधना में लीन होकर सावन बुदी चतुर्दशी पुरा नगर शिवमय नजर आया सैकड़ों महिलाएं संध्या 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक महादेव मंदिर तालाब पर झुंड के झुंड में देखी गई जहां आस्था और श्रद्धा का अटूट नजारा हर शिवालयों पर देखने को मिल रहा है।

Related Post