Latest News

मनासा में भोले का माहौल कावड़ यात्रा निकाल खूब झूमे भक्तगण

Neemuch Headlines July 25, 2022, 6:26 pm Technology

मनासा। सावन के महीने का दूसरा सोमवार और भक्तों ने कावड़ यात्रा निकाल माहौल भक्तिमय किया ग्राम पंचायत जमुनिया से सुबह 7:00 बजे कावड़ यात्रा निकली जो भाटखेड़ी पहुंचने से पहले शारदा विद्या माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का अभिनंदन किया स्कूल संचालक रामचंद्र पाटीदार ने बताया कि सुबह से ही सूचना मिली थी कि जमुनिया से यात्रा निकल चुकी है जिसको स्वागत हम स्कूल परिवार की तरफ से करेंगे वह स्वल्पाहार कराएंगे यात्रा पहुंचने के दौरान सभी यात्रियों को स्वागत पश्चात बिस्किट के पैकेट वितरित किए कावड़ियों ने भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए यात्रा आगे बढ़ाया इसी कड़ी में ग्राम पंचायत महागढ़ से यात्रा प्रारंभ हुई जो मनासा में मेरे मित्र मेरे मान के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कावड़ यात्रा मनासा से होते हुए सावन कुंड, सावन, जवासा,बोरखेड़ी से नीलकंठ महादेव पहुंची जहां कावड़ियों ने भगवान नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया।

Related Post