Latest News

बाल कांवड़ियों ने कांवड़ जल से किया सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का जलाभिषेक।

मनोज खाबिया July 25, 2022, 6:23 pm Technology

कुकडेश्वर। सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी के भोले भक्त बाल मंडल द्वारा नगर की आदि शक्ति भवानी माता मंदिर से पूजा अर्चना कर समीपस्थ जूनापानी महादेव मंदिर पर अभिषेक आरती के पश्चात करीबन 21 से 25 बालक बालिकाएं जूनापानी महादेव से जल कलश कांवड़ के रूप में रिमझिम बरसता के पानी में पैदल कांवड़ लाकर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया भोले भक्त बालमंडल से रिद्धि वर्धन खाबिया, अर्पित रोदवाल सुनील डीजे, बालिका हर्षिता खाबिया आदि 8 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के बालक बालिका अपने नन्हे कदमों से से बरसात में नंगे पेर चलकर कांवड़ लेकर आए जहां जगह जगह नन्हे मुन्नों का स्वागत हुआ। इसी प्रकार भवानी सेवा समिति के युवा संवरक्षक ईलुनाथ योगी,नितेश, विक्की,कुशल आदि द्वारा समीपस्थ पठार स्थित झरनेश्वर महादेव मंदिर से प्रातः कावड़ यात्रा लेकर नंगें पेर निकले जो पथरीले मार्ग से होते हुए बरसते पानी में नगर भ्रमण कर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भोलेश्वर का जलाभिषेक किया कांवरियों का जगह-जगह स्वागत नगर में कई संगठनों ने बाल कावड़ यात्रा युवा कांवड़ियों का स्वागत सम्मान किया।

Related Post