Latest News

मनोकामना महादेव पर सोमवार को सजेगी सावन की झांकी, 10 फीट लंबा डमरु होंगा आकर्षण का केंद्र

Neemuch Headlines July 24, 2022, 8:25 pm Technology

नीमच। शहर के प्रमुख मुक्तिधाम स्थित 150 वर्ष पुराने प्राचीन मनोकामना महादेव मंदिर पर सावन मास के पावन उपलक्ष में प्रत्येक सावन सोमवार को आकर्षक फुल पत्तियों से मनमोहक श्रृंगार कर झांकियां सजाई जाएगी। मनोकामना महादेव मंदिर समिति के शिव माहेश्वरी दिलीप छाजेड़ रमेशचंद्र जायसवाल ने सभी भक्तों से आवाहन किया है कि सभी श्रद्धालु 1.30 बजे से पूर्व महादेव शिवलिंग प्रतिमा पर जलाभिषेक पूजा की विधि और मंत्र के साथ पूर्ण कर लेवे ताकि 1:30 बजे बाद शिवलिंग महादेव पर सोमवार 25 जुलाई को 10 फीट लंबा विशाल शिव डमरु की झांकी खुशबूदार फूलों से सजाई जाएगी।श्रद्धालु भक्तों से आह्वान है कि महादेव शिवलिंग के बाबा शेषनाग पर सजे 12 फीट डमरु के दिव्य दर्शन कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त करें। इसके साथ ही आगामी सोमवार को विभिन्न विषयों परआकर्षक फूलों एवं सूखे मेंवे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा कृष्ण की बांसुरी मोर पंख अमरनाथ की गुफा ठंडी बर्फ से श्रृंगारित किया जाएगा। मुक्तिधाम स्थित राजा हरिश्चंद्र की प्रतिमा के समीप से एक पुल बनाने की योजना पर भी संस्था पदाधिकारी द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसमें वैष्णो देवी जैसी प्राचीन गुफा का निर्माण विशेष मंदिर निर्माण करने वाले सोमपुरा कारीगरों के मार्गदर्शन में करवाया जाएगा ताकि आने वाले समय में मनोकामना महादेव के दर्शन भी अमरनाथ की बर्फीली पहाड़ियों और वैष्णो देवी की तरह दिव्य दर्शन हो सकेंगे।

Related Post