Latest News

टाटा सोलर पावर सीएसआर के अन्तर्गत संचालित ‘‘उद्योगिनी परियोजना’’ कार्यक्रमों का एनआरएलएम के डीपीएम ने किया अवलोकन

राकेश चारण July 24, 2022, 8:21 pm Technology

डीकैन। टाटा सोलर पावर भगवानपुरा, नीमच द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सदैव कटिबद्ध है। इसी के परिपालन में संस्थान द्वारा समय-समय पर अनेकों सामाजिक एवं विकास कार्यो का निष्पादन किया जाता रहा है। टाटा सोलर पावर प्लांट के सीएसआर मैनेजर वरूण चतुर्वेदी का यही ध्यैय है कि सोलर पावर प्लांट की प्रगति के साथ-साथ प्लांट के आसपास के गांवों का भी समग्र विकास हो और इसी उदेष्य को ध्यान में रखते हुए टाटा सोलर पावर द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों के अन्तर्गत चलाये जा रहे कार्यो की सहयोगी संस्था बायफ लाइवलीहुड्स, मध्यप्रदेश द्वारा ’’उद्योगिनी परियोजना’’ अन्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूहों का एक दिवसीय भ्रमण 25 मेगावाट प्लांट पाडलिया, नीमच अन्तर्गत ग्राम कस्मारिया, बधावा, नयागॉव में समूहो द्वारा किये जा रहे कार्यो का अवलोकन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री शम्भू मैडा, सहायक जिला प्रबंधक प्रकाश पालिया, विकास खण्ड प्रबंधक प्रतापसिंह डावर, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक राजाराम आवासिया एवं पार्थिया हिहोर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत बायफ लाइवलीहुड्स रामकृष्ण श्रीवास्तव, इन्द्रेश कुमार एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पुष्प गुच्छ भेटकर किया गया। तत्पश्चात चलो कदम बढाये स्वयं सहायता समूह द्वारा चप्पल (स्लिीपर) बनाने की गतिविधि, कृष्णा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा दोना पत्तल बनाने की गतिविधि एवं श्री देव महिला स्व सहायता समूह द्वारा मसाला (हल्दी, धनिया व मिर्च) बनाने की गतिविधि में उपयोग कच्चा माल का भण्डारन, तैयार उत्पाद का रखरखाव, तैयार उत्पाद को बाजार में ले जाने एवं उसका मूल्य निर्धारण करने के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मैडा जी द्वारा टाटा सोलर पावर एवं बाएफ लाइवलीहुड्स द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों हेतु बहुत-बहुत बधाई दी और अपने उद्बोधन में महिलाओं को बताया कि जब तक आप लोग इन कार्यक्रमों में पूर्णरूप से सहयोगी नही बनेगी तब तक ये कार्यक्रम किया जाना सम्भव नही है। आज आप लोगों के कार्यो को देखकर बहुत अच्छा लगा और आप लोग इन कार्यो को निरन्तर चलाते रहे आप लोगो को टाटा सोलर पावर, बाएफ लाइवलीहुड्स की टीम के साथ साथ एनआरएलएम भी आपको हर समय मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहेगा साथ ही समूहों को नियमित बैठक, बचत, आपस में लेनदेन करना आवष्यक है यदि आप लोग इस प्रकार से समूह चलाते है तो शासकीय योजनाओं का लाभ भी आपको प्राप्त होगा जिससे आप लोगों द्वारा किये जा रहे कार्यो को और आगे बढाया जा सके। स्वयं सहायता समूहों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से समन्वय स्थापित कर प्रति समूह को परिक्रामी निधि (आर.एफ.) राशि प्रदाय की जा सकती है साथ ही ग्राम में निर्मित स्वयं सहायता समूहों का संगठन तैयार करके सामुदायिक निवेश निधि (सी.आई.एफ.) की राशि प्रदाय की सकेगी उक्त राशि को महिलाओं की आवश्यकताओ की पूर्ति हेतु निर्धारित ब्याज दर से आपस में लेन देन किया जाना है जिससे स्वयं सहायता समूहों की गरीब महिलाओं को रोजगार से जोडा जा सके। बाएफ लाइवलीहुड्स के आर. जी. गुप्ता परियोजना अधिकारी द्वारा टाटा सोलर पावर सीएसआर के अन्तर्गत की किये जा रहे कार्यो के बारे में जानाकारी दी। जिसमें हमारे द्वारा परियोजना क्षेत्र के 07 ग्रामों में 20 स्वयं सहायता समूहों का गठन कर कुल 215 महिलाओं को जोडा गया है। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बघावा के सरपंच कालुराम बंजारा, राहुल सुतार, श्रीमती प्यारीबाई, श्रीमती कांताबाई, श्रीमती गीताबाई का अहम् योगदान रहा।

Related Post