Latest News

रतनगढ़ में 3.22 करोड़ की जलापूर्ति परियोजना का वर्चुअली भूमिपूजन आज

Neemuch headlines October 1, 2024, 8:08 pm Technology

नीमच। अमृत-2.0 योजना अन्तर्गत नगर परिषद् रतनगढ़ में जल आपूर्ति प्रणाली विस्तार कार्य परियोजना का प्रधानमंत्री जीएवं मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के कर कमलों द्वारा आज 2 अक्‍टूबर को वर्चूअलीभूमिपूजन किया जारहा है। रतनगढ़ अमृत 2.0 योजना में जलापूर्ति प्रणाली विस्तार कार्य के तहत 3.22 करोड़की राशि स्वीकृत हैं। इस परियोजना के तहत रतनगढ़ में 500 नल कनेक्शन, तथा गुन्दीखेड़ा में पानी की टंकी, गुंजालिया में पानी की टंकी, वार्ड नं 12 पानी की टंकी, निकाय क्षेत्र में 03 बड़ी पानी की टंकी बनाई जाएगी।जिसकी क्षमता 50000 लीटर प्रति टंकी की होगी।

इस परियोजना से पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से क्रियान्वित होगी। इसके साथ ही विभिन्न वार्डों में 820 कि.मी.पाईपलाईन बिछाई जावेगी। यह परियोजना इस्काडा सिस्टम द्वारा संचालित होगी। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 2 अक्टूबर 2024 को प्रातः10 बजे से सामुदायिक भवन रतनगढ़ में किया जावेगा।

Related Post