झांतला। जब नौकरी चाहिये सरकारी तो बालक को स्कूल भी भेजो सरकारी। इसी उद्धेश्य को लेकर कल 23 जुलाई को शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला झांतला मे smc मिटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमे माध्यमिक शाला एसएमसी अध्यक्ष नंदकिशोर धाकड़ एवं प्राथमिक एसएमसी अध्यक्ष हेमराज धाकड़ व एसएमसी सदस्यों के साथ ही समस्त अभिभावकों की उपस्थिति में विभिन्न प्रस्ताव लिए गए व समस्त अभिभावकों के सुझाव आमंत्रित किए गए।
एसएमसी बैठक में उपस्थित सदस्यो ने प्रधानमंत्री पोषण MDM के बारे में अपना बहुत ही सुंदर सुझाव रखा कि बारी बारी से पूरे सप्ताह के दौरान सभी सदस्यों को बीच-बीच में जाकर भोजन की गुणवत्ता को देखना वह बच्चों के साथ बैठकर भोजन करना चाहिए। इसके साथ ही छात्र संख्या के आधार पर शिक्षक व्यवस्था, शाला की नियमित साफ-सफाई, नव प्रवेश के लिए प्रयास,आदी कई प्रस्ताव लिये गये।
बैठक में ग्राम झांतला के सरपंच प्रतिनिधि विनोद धाकड़ (काका,) भेरूलाल सेन, रामप्रसाद बैरागी, प्रदीप सुतार, राजेंद्र नाथ, हेमराज सुतार, व गांव से पधारे सभी अभिभावक साथ ही प्राथमिक एवं माध्यमिक साला का समस्त शिक्षक साथी गण मौजूद थे।