Latest News

कोन बनेगा नप का अध्यक्ष ज्ञान गणित शुरु, नगर में प्रमुख चार दावेदार, किसके सर पर सजेगा अध्यक्ष का ताज़

मनोज खाबिया July 22, 2022, 7:44 am Technology

कुकडेश्वर। नगर परिषद कुकड़ेश्वर के चुनाव संपन्न होने के बाद बहुमत के साथ पार्षद भाजपा के जीत कर आए वही तीन निर्दलीय पर पार्षदों ने अपनी आमद दर्ज करवाएं तो कांग्रेस के चार पार्षद जीते कुकड़ेश्वर पार्षद चुनाव के बाद स्थिति स्पष्ट नजर आ रही हैं। कुकड़ेश्वर में भाजपा का अध्यक्ष ही बैठेगा लेकिन भाजपा में चर्चा अनुसार चल रही खींचतान से कहीं समीकरण बिगड़ जाए तो अन्य अध्यक्ष बन सकते हैं, कुकडेश्वर से नगर परिषद में लंबे समय से रहे पूर्व मुख्यमंत्री के अनुज समरतलाल पटवा ने लंबा कार्यकाल अध्यक्ष का निकाला अध्यक्ष कार्यकाल में नगर में विकास कार्य करवाएं जिस के दावे पर पटवा अपनी पुत्रवधू श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा को नगर परिषद अध्यक्ष बनाने की दौड़ में दिख रहे हैं, तो वही भाजपा के युवा तेज तर्रार जमीनी कार्यकर्ता उज्जवल पटवा भी इस बार नगर परिषद के चुनावी समर में उतर कर अपनी पत्नी को वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ा कर भारी मतों से जीत हासिल की तो वह और उनके समर्थक भाजपा की नगर परिषद में अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा को अध्यक्ष बनाने की जुगाड़ में लगे हुए हैं। अगर भाजपा में ज्यादा खिंचतान चली तो नगर के खाती पटेल समाज के युवा दबंग कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमोद कुमार लॉन्ड्री जो पूर्व पार्षद रहकर एवं इस बार वार्ड नंबर 10 से अपनी पत्नी संगीता प्रमोद को जीता कर लाएं हैं और वो भी अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं और अगर भाजपा का समीकरण बिगड़ता है तो संगीता प्रमोद लाटरी कुकड़ेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष पद पर काबिज हो सकती हैं।कांग्रेस के नेता नंदलाल मालवीय इस बार वार्ड पार्षद के चुनाव पर अपनी पत्नी बबलीबाई को चुनाव लड़ा का भारी मतों से जीता कर लाएं हैं वह भी अध्यक्ष पद की दौड़ में है देखना है नगर परिषद में कौन अध्यक्ष बनता है यह तो समय तय करेगा लेकिन नगर परिषद में अध्यक्ष पद पर पटवा परिवार ही काबिज होगा ऐसा मानना आमजन का है।

Related Post