कल श्रावण के प्रथम सोमवार को शिवालयों पर उमड़ेगा श्रद्धालु का जन सैलाब।

मनोज खाबिया July 17, 2022, 8:56 pm Technology

कुकडेश्वर। श्रावण माह के प्रथम सोमवार को नगर एवं आसपास के हर शिवालयों पर उमड़ेगा आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब प्रातः से हर शिवालय गुंजायमान होंगे ओम नमः शिवाय की धुन से नगर के राजाधीराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रातः से रुद्राभिषेक करने वालों की भीड़ लगी रहेगी जो सायं 4:00 बजे तक चलेगी।

तत्पश्चात श्री महादेव का आकर्षक फूलों का श्रृंगार होगा संध्या को महाआरती व प्रातः से प्रसाद वितरण का दोर चलेगा जो देर रात तक चलता रहेगा।

इसी प्रकार नगर के तमोली चौक पर शिव दरबार श्री पशुपतिनाथ मंदिर जैन, मंदिर के पास श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर, ब्राह्मण मोहल्ले में श्री अमरेश्वर महादेव मंदिर, भटवाड़ा मोहल्ला श्री नागेश्वर महादेव मंदिर एवं आण आश्रम के साथ ही समीपस्थ जूनापानी श्री महादेव मंदिर, हतुनिया महादेव मंदिर एवं आसपास के सभी गांव में शिवालयों पर प्रातः से देर रात तक पूजा-अर्चना प्रसाद वितरण का दो चलेगा श्रावण माह में शिव पार्वती की विशेष पूजा अर्चना करने से महादेव प्रसन्न होते हैं।

इस मान्यता व आस्था और श्रद्धा के चलते श्रावण माह व सोमवार को मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जाओं के साथ कल अभिषेक करने वालों का तांता लगा रहेगा।

नगर के सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर नगर परिषद एवं मंदिर व्यवस्थापक समिति प्रदोष जागरण समिति आदि द्वारा माकूल व्यवस्था रखी जायेगी पुलिस प्रशासन की भी व्यवस्था रहेगी नगर परिषद द्वारा पुरे मार्ग की साफ-सफाई एवं विद्युत व्यवस्था की जा रही हैं।

Related Post