Latest News

रोटरी, इनरव्हील कैंसर जागरूकता एवं परामर्श निशुल्क जांच शिविर सम्पन्न, इतने मरीजो का हुआ सफल परीक्षण

Neemuch Headlines July 16, 2022, 5:20 pm Technology

नीमच। रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा 16 जूलाई शनिवार को रोटरी भवन पर अहमदाबाद के एशियन हेड एन्ड नेक कैंसर फाउंडेशन व नाॅर्थवेस्ट कैंसर हाॅस्पिटल व नीमच के केयरवेल हाॅस्पिटल के सहयोग से प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें अहमदाबाद से आएं हेडएन्ड नेक कैंसर सर्जन डॉ.नताशा लालवानी, फैलोहेड इन नेक डॉ. सुदीप श्रीवास्तव, डेंटल सर्जन डॉ.भक्ति परमार, नीमच की महिला चिकित्सक डॉ.प्रियंका जोशी, सर्जन डॉ.बी.एल.बोरीवाल ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी जनक पाल पी.हेरिस, इनरव्हील की मार्गेट ओलिवर गोल्डिन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर रोटरी-इनरव्हील प्रार्थना कर किया गया । तत्पश्चात उपस्थित अतिथी डॉक्टरो का स्वागत, अभिनन्दन रोटरी साथियों द्वारा किया गया।

स्वागत उद्बोधन रोटरी इनरव्हील अध्यक्ष की उनुपस्थिति में उपाध्यक्ष सत्यनारायण जागेटिया व इनरव्हील की उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति दुआ द्वारा दिया गया। डॉ.नताशा लालवानी ने इस अवसर पर कैंसर से बचाव के तरीके व कैंसर लाईलाज नहीं है के बारे में बतलाया व डॉ.सुदीप श्रीवास्तव, डॉ.भक्ति परमार द्वारा भी कैंसर से बचाव के तरीके बताए गए । इस अवसर पर रोटरी क्लब के सहसचिव सुनील डबकरा, कोषाध्यक्ष संदीप पोरवाल, वरिष्ठ रोटेरियन विजय गोल्डन, सुरेश अजमेरा, सुशील जाधव, राजेश पोरवाल, प्रकाश मंडवारिया, मुकेश कालरा, दीपक श्रीवास्तव, मोन्टी नागोरी, विमल सरावगी, प्रवीण शर्मा, शरद जैन, व इनरव्हील क्लब की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन संगीता जोशी, सचिव रागिनी कालरा, अलका चड्डा, कुसुम कदम,मधु दुआ, आई एस ओ शारदा तोर, माधुरी चौरसिया,उषा खण्डेलवाल, रजिया अहमद, मंजुला शर्मा , सुनीता श्रीवास्तव, व अन्य रोटेरियन व इनरव्हील सदस्य उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में रोटरी प्रार्थना का वाचन विजय गोल्डन व इनरव्हील प्रार्थना का वाचन रागिनी कालरा द्वारा किया गया, आभार सुशील जाधव द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से समाज सेवी अशोक अरोरा गंगानगर व संतोष चोपड़ा उपस्थित रहे । मेडिकल चालीस मरीजों का सफल परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का संचालन "एडवोकेट" विजय जोशी ने किया।

Related Post