Latest News

48 वी जूनियर ओपन तैराकी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का नेतृत्व करेंगे सिद्धांत सिंह जादौन

Neemuch Headlines July 16, 2022, 5:06 pm Technology

नीमच। उड़ीसा भुवनेश्वर मे 48वी जूनियर नेशनल ओपन तैराकी प्रतियोगिता मे उज्जैन सम्भाग से चयनित एकलौते तैराक सिद्धांत गोपाल सिंह जादौन करेंगे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व।

नीमच वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदनी एवं जिला तैराकी अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि- सिद्धांत का चयन हाल ही मे हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे 8 गोल्ड एवं 2 सिल्वर मैडल के साथ सीनियर ओर ग्रुप वन मे डबल चेम्पयनशिप अवार्ड के बदौलत हुआ। सिद्धांत खेलों इंडिया टीम के सदस्य है यह पूरे मध्यप्रदेश के गौरव की बात है।

नीमच शासन- प्रशासन एवं नगर पालिका पूल स्टाफ के सकरात्मक सहयोग की वजह ( रिजल्ट की दृष्टि ) से नीमच इंदौर के बाद नेशनल मैडल टैली मे आता है। आज नीमच पूल पर नीलेश घावरी, आयुष गौड़, रोहित अहीर, अभिषेक अहीर एवं सुधा सोलंकी जैसे मजे हुए नेशनल खिलाड़ी नीमच की जनता को तैराकी की बारीकिया सिखा रहे है.

नीमच वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी का कहना है इसके बावजूत नीमच के पेरेंट्स बच्चो को तैराकी जैसे गेम्स (लाईफ सेविंग कला) मे नहीं ला पाते जबकी नीमच मे नगर पालिका के अलावा ज्ञानोदय स्कूल, पटवा स्कूल, साई शंकर स्कूल मे भी शानदार स्विमिंग पूल यह। आज हम देख रहे है पानी के कितने हादसे हो रहे है अतः खुद को बचा ले इतना बैसिक सबको सिख लेना चाहिए।

Related Post