Latest News

इंदौर उदयपुर ट्रेन के डब्बे पटरी से उतरे, मची अफरा-तफरी

Neemuch Headlines July 16, 2022, 3:03 pm Technology

नीमच। इंदौर से चलकर रतलाम होकर उदयपुर जाने वाली ट्रेन 9:45 बजे उदयपुर के लिए रवाना होती है। यात्री गाड़ी आने के पश्चात शंटिंग हो रही थी, तभी इंदौर लाइन पर भक्तन की बावड़ी तरफ दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना से कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ, सभी सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए उनके निर्देशन में राहत एवं बचाव दल ने अपना कार्य शुरू कर दिया।

यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। यात्री ट्रेन के उदयपुर के लिए प्रस्थान होने का समय 9:45 है। इस घटना से यात्री ट्रेन अपने गंतव्य की ओर काफी विलंब से करीब दो घण्टे देरी से रवाना हुई। इस हादसे में ट्रेन के पीछे जाने से यात्री घबरा गए थे।

दुर्घटना राहत दल ने सबसे पहले ट्रेन के दोनों बे पटरी कोच को ट्रेन से अलग कर करीब पौने 12 बजे ट्रेन उदयपुर के लिए रवाना की गई। अगर बेपटरी हुए कोच थोड़ा और आगे चले जाते तो शायद बड़ा हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. अशफाक खान अपर मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम ने बताया कि साइन ऑफ/ये जो गाड़ी थी हमारी ये इंदौर से उदयपुर के लिए जा रही थी 19329।

यहां पर आकर इसके इंजन का रिवर्सन होता है। रिवर्सन के लिए हमने जकब इसको चेंज किया तो गाड़ी री रोल हो गयी। हमारे कुछ प्रीकाशन होते है उसके चलते ही यह यहां आकर डिरेल्ड़ हो गयी। इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। हमारे डॉक्टरों की पूरी टीम आ चुकी है। यहां पर कोई भी केजुलिटी या इंजरी नहीं हुई है। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच के लिये एक कमेटी बनेगी। कमेटी जांच करेगी उसके बाद ही हादसे की वजह सामने आएगी। इस कमेटी में तीन सीनियर अधिकारी होंगे। जो जांच कर रिपोर्ट देंगे। ट्रेन करीब डेढ़ घण्टा लेट हुई है।

इसका उदयपुर जाने का समय करीब 10 बजे का है लेकिन रात 11.25 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। इस हादसे से रतलाम इंदौर रेल लाइन बाधित नहीं हुआ है। हादसा मेन लाइन पर नहीं होकर के लूप लाइन में हुआ है।

Related Post