Latest News

संस्था बी आर सोशल एंड एजुकेशन फाउंडेशन के नीमच जिला अध्यक्ष नरेन्द्र मालवीय एडवोकेट ने सोशल मीडिया पर जन जागरूकता अभियान चलाकर कि आमजन से सावधान रहने की अपील

शंकर धनगर July 15, 2022, 7:17 pm Technology

नीमच। वर्तमान समय में बारिश और बाढ़ का खतरा रहेगा, ऐसे में कोई भी व्यक्ति लापरवाही ना करें।सफर के दौरान जब नदी/ नाले का पानी पुलिया के ऊपर हो तो पहले पानी के बहाव का अनुमान जरूर लगा ले।अगर पानी का बहाव पुलिया के ऊपर ज्यादा हो तो पुलिया पार करने मैं जल्दबाजी न करें नहीं तो कोई भी अनहोनी घटना कारीत हो सकती है।जब तेज हवाएं चल रही हो तब बड़े वृक्षों के नीचे, बिजली के खंभों के नीचे खड़े ना रहे हैं उनसे उचित दूरी बना कर रहे। क्योंकि तेज हवाओं से पेड़ और खंभों के टूटने की संभावनाएं रहती है।बादलों में जब गर्जना तेज हो तो घरों के खिड़की दरवाजे बंद रखें साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामानों के स्विच को बंद कर दे एवं खिड़की दरवाजे के पास में ना रहे। अगर आप खेत खलियान या अन्य जगह पर हैं तो गर्जना के समय बड़े वृक्षों के नीचे ना रहे ना ही बिजली के खंभों के आसपास रहे। आप एक सुरक्षित खुला स्थान देखकर अपने दोनों हाथों को कान पर रख ले क्योंकि तेज गर्जना से कान के पर्दे भी फट सकते हैं, अपने दोनों पांव को पास में जोड़कर नीचे बैठ जाए जिससे आकाशीय बिजली जैसी प्राकृतिक आपदा से बचा जा सकता हैं।

Related Post