Latest News

कुकड़ेश्वर नगर में शांतिपूर्ण ढंग से 88% हुआ मतदान, जाने किन वार्डो में डले कितने वोट पढ़े पूरी खबर

मनोज खाबिया July 13, 2022, 7:29 pm Technology

कुकडेश्वर। नगरी निकाय चुनाव में मतदाताओं ने 88 प्रतिशत मतदान किया मतदान करने में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं राजनीतिक दल भी सभी वार्डों में सक्रिय रहे तो शासन प्रशासन ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी मां को व्यवस्था कर प्रयास किया जिसका नतीजा रिमझिम बारिश के बावजूद भी 88% मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कुकड़ेश्वर नगर परिषद के लिए हुआ मतदान का रुझान 5:00 बजे तक इस प्रकार रहा वार्ड क्रमांक एक में कुल वोट 619 में से 568 ने मत डालें जिसमें पुरुष 289 व महिला 279 वार्ड क्रमांक 2 में 651 कुल मत 608 मत गिरे पुरुष 317 महिला महिला 291 वार्ड क्रमांक 3 में 664 जिसमें से 626 गिरे पुरुष 334 महिला 292 वार्ड क्रमांक 4 में 607 मत जिसमें से 553 मत गिरे पुरुष 291 महिला 262 वार्ड क्रमांक 5 544 में से 482 पुरुष 259 महिला 223 वार्ड क्रमांक 6 534 कुल मत जिसमें 471 गिरे पुरुष 240 महिला 228 वार्ड क्रमांक 7 में 575 कुल मत जिसमें 497 गिरे पुरुष 256 व 241 महिला वार्ड क्रमांक 8 में 699 जिसमें से 643 गिरे जिसमें 341 पुरुष महिला 302 वार्ड क्रमांक 9 में कूल मत 598 जिसमें 567 गिरे पुरुष 283 महिला 284 वार्ड क्रमांक 10 कुल मत 492 जिसमें 454 मत गिरे पुरुष 229 महिला 225 वार्ड क्रमांक 11 में 543 जिसमें 523 गिरे पुरुष 257 महिला 266 वार्ड क्रमांक 12 में 741 जिसमें 638 मत गिरे पुरुष 326 महिला 312 वार्ड क्रमांक 13में 520 मत कुल 432 मत गिरे पुरुष 209 महिला 223 वार्ड क्रमांक 14 में 464 कुल जिसमें 394मत गिरे पुरू 200 व 194 महिला वार्ड क्रमांक 15 में कुल 548 जिसमें 473 मत गिरे पुरुष 251 महिला 222 इस तरह नगर परिषद कुकडेश्वर के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए। मतदान केंद्रों पर निरीक्षण करने मनासा एस डी ओ पवन बारिया, नीमच टुंडा अधिकारी प्रमोद कुमार तोषनीवाल, डीएसपी वैशाली मेड़, एसडीओपी यशस्वी शिंदे, थाना प्रभारी संदीप तोमर, नायब तहसीलदार मुकेश निगम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी व नगर परिषद के कर्मचारी पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग ने सतत निगरानी कर नगर में शांतिपूर्ण मतदान करवाएं मतदान समापन पर सभी वार्ड के अभ्यार्थियों ने आम मतदाताओं का आभार माना।

Related Post