नयागांव में वार्ड नम्बर 07 की जनता दे रही अपने पारिवारिक नेता दिनेश धनगर को अपार जनसमर्थन, बढ़ रही लगातार लोकप्रियता

Neemuch Headlines July 11, 2022, 9:00 am Technology

नयागांव। नयागाँव क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 07 से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में दिनेश धनगर का नाम जैसे ही सामने आया वार्ड की जनता में अपार हर्ष की लहर फैल गई। दिनेश धनगर के वार्ड भ्रमण का जैसे समाचार मिलता है लोग पलके बिछाए उनका इंतजार करने में लगे रहते हैं। क्षेत्र के प्रतिभावान लोकप्रिय हर एक व्यक्ति के काम आने वाले युवा नेता दिनेश धनगर का माहौल कुछ इस प्रकार बना हुआ है कि जनता उन्हें एक जन नायक के रूप में पहचानती है। लोगों के दुख दर्द में काम आने के लिए दिनेश धनगर ने कभी पार्टीगत चेहरा सामने नहीं रखा उनके लिए जात पात मायने नहीं रखती। और ना ही किसी पार्टी का व्यक्ति। उन्हें सिर्फ एक बात पता है कि व्यक्ति परेशान है और समस्या में अपने पास आया है बस इतना काफी होता है। यहां वार्ड में पार्टी का चेहरा कोई नहीं देख रहा केवल व्यक्तिगत चेहरे को लोग दिल से पहचान रहे हैं और अपार जन समर्थन दे रहे हैं। दिनेश धनगर की क्षेत्र की जनता के प्रति समर्पण की भावना को देखकर जनता भी ने दिल खोलकर आशीर्वाद दे रही है, और निश्चित तौर पर इस बार वार्ड क्रमांक 07 में कांग्रेस का वर्चस्व बढ़ता हुआ दिख रहा है। वहीं दिनेश धनगर ने जनता से अपील की है कि आने वाली 13 तारीख को हाथ के पंजे के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाएं और क्षेत्र में विकास को बढ़ावा दें।

Related Post