नीमच। भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों में कुछ नाम ऐसे आए जिनकी वजह से पार्टी की साख पर प्रश्नचिन्ह लग गया, वहीं कुछ तस्करो के उम्मीदवारी में नाम आने बाद नीमच की राजनीति गर्मा गई और यह मामला प्रदेश स्तर तक पहुंच गया।
ऐसे में अब जनपद अध्यक्ष के लिए बड़ी कशमकश की स्थिति बनी हुई है, वही देखा जाए तो कई जगह पर कांग्रेस तो कई जगहों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सामने आये है, इस बीच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपने दमखम के साथ कुछ सीटे निकाल ली। अब अगर सत्ता में आना है तो दोनों ही पार्टियों को निर्दलीय उम्मीदवारों का सहारा लेना पड़ जाएगा।
नीमच से ब्राह्मण समाज के 40, 000 से अधिक वोटों बैंक होने की वजह से अगर भाजपा ब्राह्मण छवि को देखते हए महेश नागदा को इस बार जनपद अध्यक्ष के रूप में खड़ा करती है तो निश्चित तौर पर ब्राह्मण समाज का एक बड़ा वर्ग भाजपा के साथ सीधे तौर पर जुड़ जायेगा।
वर्तमान में भी महेश नागदा एक बड़ा और चर्चित चेहरा सामने नजर आ रहा है, जो भाजपा के निष्पक्ष जनपद अध्यक्ष की जिम्मेदारी को संभाल सकता है। सूत्रों की माने तो महेश नागदा के पास लगभग 7 जनपद सदस्य इस वक्त सपोर्ट में खड़े हैं। ऐसे में अगर महेश नागदा अध्यक्ष के रूप में सामने आते तो निश्चित तौर पर नीमच जनपद को एक भाजपा का सुव्यवस्थित चेहरा मिल जाएगा जिसकी वजह से पार्टी की साख और छवि सही होगी। फिलहाल इस पूरे मामले में अगला कदम तो हाईकमान का ही होगा।