Latest News

BIG BREAKING- चुनावी प्रचार के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या

Neemuch Headlines July 8, 2022, 2:53 pm Technology

जापान। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौत हो गई है. शिंजो आबे पश्चिमी जापान के नारा शहर में चुनावी भाषण दे रहे थे, इसी दौरान उनपर हमला हुआ. उनके सीने में गोली लगी.

जापान के NHK वर्ल्ड न्यूज के मुताबिक, गोली लगते ही आबे जमीन पर गिर पड़े. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वो बचाए नहीं जा सके. संदिग्ध हमलावर को मौके से पकड़ लिया गया।

67 वर्षीय शिंजो आबे पर हमला शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार दिन में 11.30 बजे हुआ. इलाज के लिए आबे को अस्पताल ले जाया गया. NHK वर्ल्ड न्यूज ने कहा कि गोली चलने जैसी आवाज सुनी गई और एक संदिग्ध को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया.

मौके पर मौजूद NHK वर्ल्ड न्यूज के एक रिपोर्टर ने कहा कि आबे के भाषण के दौरान उन्हें लगातार दो धमाके की आवाज सुनाई दी। जापान टाइम्स के अनुसार, शिंजो आबे पर शुक्रवार को नारा की एक सड़क पर भाषण देने के दौरान पीछे से एक व्यक्ति ने हमला किया.

गोली लगने के बाद शिंजो आबे जैसे ही जमीन पर गिरे उनके सिक्योरिटी गार्ड्स तुरंत उनके पास आए. बताया जाता है कि आबे की गर्दन से काफी खून निकला। घायल होने के बाद शिंजो आबे को एयर एम्बुलेंस से एयर लिफ्ट किया गया.

NHK ने पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हमलावर 40 साल के आसपास था. उसके पास से एक बंदूक जब्त कर ली गई है। शिंजो आबे सबसे लंबे समय तक जापान के प्रधानमंत्री रहे. आबे ने अगस्त 2020 में खराब स्वास्थ्य के कारण पद छोड़ दिया था. आबे ने 2006 में एक साल और फिर 2012 से 2020 तक पद संभाला।

Related Post