जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी पूजा पाटीदार के जनसम्पर्क से प्रतिद्वंद्वियों में छाई निराशा, क्षेत्र में बड़े बुजुर्ग दे रहे जीत का आशीर्वाद, क्षेत्र में लोकप्रियता लगातार बढ़ रही

Neemuch Headlines June 19, 2022, 9:08 pm Technology

जावद। विधानसभा क्षेत्र जावद में चुनावी बिगुल का आगाज़ हो चुका है। जिला पंचायत नीमच के वार्ड क्रमांक- 3 से कई उम्मीदवार मैदान में है।

लेकिन यंहा भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी पूजा प्रद्युम्न पाटीदार (उपरेड़ा) का पलड़ा भारी हो रहा है। वे चुनावी दंगल के इस कश्मकश में अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी हद तक अव्वल साबित हो गई है। यह सब उनका सेवाभावी लक्ष्य और नेता नहीं जनसेवक के रूप में बेटी चुनें वाली थीम का होना है।

साथ ही प्रत्येक व्यक्ति से वन टू वन चर्चा कर उनकी समस्याएं जानना व उनके जल्द समाधान का पूरा भरोसा दिलाना उनकी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। ऐसे में इस जनसेवक बेटी पूजा पाटीदार की वार्ड- 3 में लोकप्रियता लोगों की जुबान पर रहने लगी है।

रविवार को भी पूजा प्रद्युम्न पाटीदार का चुनावी दौरा वार्ड क्षेत्र के ग्राम केसरपुरा, कानका, दामोदरपुरा और विक्रम नगर खोर में रहा। इस दौरान देवतुल्य जनता ने अपनी लाड़ली बेटी पूजा पाटीदार का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया और उन्हें जोश के साथ विजयी आशीर्वाद देते हुए जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।

साथ ही क्षेत्र की सभी जनता ने पूजा पाटीदार को कांधे से कांधा मिलाकर उनके साथ हरदम खड़ा रहने का विश्वास दिलाया। प्रचार के दौरान श्याम काबरा, मुकेश पाटीदार, विमल पाटीदार, महेश खटीक, वीनू पाटीदार, रमेश धनगर, पंकज पाटीदार, महेश पाटीदार, बिलास पाटीदार, शिवनारायण राठौर, कपिल पाटीदार, हरीश राजपूत, भूपेश पाटीदार, राकेश नाथ, नरेंद्र शर्मा, रोहित दास बैरागी, सोनू पाल, दशरथ सेन, सूरज सिंह, मदन जाट, रामसिंह जाट, मदन धाकड़, विमल पाटीदार, पुखराज जाट, प्रेम बाई, रितु पाटीदार, शिवानी पाल, पिंकी पाटीदार, आराधना शर्मा, मनोरमा पाल, अनीता पाटीदार, वर्षा पाटीदार, कविता शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post