Latest News

100 परिवार बेघर होने से भयभीत,सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Neemuch Headlines May 31, 2022, 6:21 pm Technology

मूलभूत सुविधाओं की समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो आगामी चुनाव का होगा बहिष्कार

नीमच। नगर परिषद नयागांव के वार्ड क्रमांक 7 गांधी कॉलोनी क्षेत्र वासियों ने मंगलवार दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नगर परिषद नयागांव सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर के नाम उनके प्रतिनिधि तहसीलदार विवेक गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में वार्ड वासियों ने बताया कि नगर परिषद नयागांव के वार्ड क्रमांक 7 में लगभग 40 साल पूर्व से 100 परिवारों की बस्ती है। जहां पर 257 मतदाता है क्योंकि झुग्गी बस्तियों में निवासरत लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना जमीन का अधिकार कराने के लिए जमीन के पट्टे 7 फरवरी 2017 को वितरित किए गए थे। इसके पश्चात अवैध बस्ती को वेध करते मध्य प्रदेश की सरकार ने 88 पट्टे वितरित किए गए जिसमें जिसमें से 38 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है एवं नगर परिषद द्वारा मांगलिक भवन निर्माण के लिए 1000000 रुपए की लागत का टेंडर निकालकर वर्क आर्डर दिया गया जिसका निर्माण अभी तक नहीं हुआ। नगर परिषद द्वारा गांधी कॉलोनी रहवासियों का शोषण किया जा रहा है पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है नहीं सड़क है ना ही बच्चों के लिए आंगनवाड़ी भवन से 1 किलोमीटर दूर दूर गांधी कॉलोनी में अधिकांश अनुसूचित जाति वर्ग के लोग निवास करते हैं जो मजदूर वर्ग के गरीब लोग हैं जेके सीमेंट प्रबंधन कॉलोनी के पास चैनपुरा गांव की कृषि योग्य भूमि को माइनिंग है तो खरीद रहा है जिसने गांधी कॉलोनी में नगर परिषद द्वारा हो रहे विकास कार्य निर्माण कार्य रुकवाने के लिए आवेदन दिया है जिसका गांधी कॉलोनी वासियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया क्षेत्रवासियों ने बताया कि वे वही निवास में रहना चाहते हैं कॉलोनी वासियों से जेके सीमेंट प्रबंधन से कोई वार्ता नहीं हुई नहीं उनकी किसी बात से कालोनी निवासी सहमत है। कोई वार्ता नहीं की है। नहीं किसी बात पर सहमति प्रदान की है। इसके साथ ही जिला कलेक्टर से मांग की है। कि गांधी कॉलोनी वासियों को शासकीय योजनाओं का लाभ और नगर परिषद नया गांव का सड़क पानी बिजली की मूलभूत सुविधाओं की स्वीकृति दिलवाकर क्षेत्र वासियों को राहत प्रदान कराई जाए ताकि क्षेत्रवासी बस्ती तोड़ने की भय से भी मुक्त हो सकें। जेसीबी चलाने की धमकी अधिकारियों द्वारा दूसरों के माध्यम से दी जा रही है जिला कलेक्टर को प्रस्तुत ज्ञापन में ग्रामीणों ने नयागांव नगर परिषद द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों पर रोक लगाने का पूर्ण विरोध किया और विकास कार्यों को शीघ्र स्वीकृत कर शुरू करने की मांग की गई, 15 जून को आपत्ति जताकर लेकर प्रबंधन अधिकारी ने जवाब दिया कि उनका कॉलोनी से कोई लेना देना नहीं है बाद में 10 अक्टूबर का कॉलोनी में होने वाले विकास कार्यों को शासकीय योजनाओं पर प्रतिबंध लगाने का आवेदन किया है। जिसके कारण गांधी कॉलोनी वासियों को सड़क पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है और विस्थापन के लिए मजबूर किया जा रहा है जो कि अनुचित है एक तरफ मध्य प्रदेश की सरकार गरीबों को आवास एवं मूलभूत सुविधाएं दे रही है वहीं दूसरी ओर निजी उद्योग पर सीमेंट उद्योग पतियों द्वारा गरीब लोगों को आवाज भी घर से बेघर किया करने की साजिश रची जा रही है हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देते समय भरत सरस वालों तुलसीराम खारोल सनी मेघवाल राजकुमार रेखा श्याम सिंह गौड़ मदनीबाई नायक शकीला मंसूरी फातिमा मंसूरी मंजू कुमावत आरती शर्मा विमला सिंह कुलसुम बानो मांगी बाई बागरिया लक्ष्मण देवनारायण सरदार सिंह संकरी भाई देवेंद्र भाई रोहित रोहित चौहान नरेंद्र सिंह दशरथ राजेश श्याम लाल गोपाल गोपी लाल कालू लाल, दीपेश, विजय, मोहम्मद हुसैन दिल का दर्द कंवर लाल अब्दुल कादरसहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ग्रामीणों ने एकमत होते हुए कहा कि यदि चुनाव से पूर्व उनकी समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो आगामी चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा फिर भी बात नहीं मानी तो क्रमबद्ध आंदोलन अनशन मोन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा।

Related Post