Latest News

विश्व कल्याण व जनमानस की रक्षा हेतु पंच कुंडीय सात दिवसीय अखंड वासुकी महायज्ञ का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में सम्मिलित हो रहे भक्तगण

मनोज खाबिया May 29, 2022, 9:43 pm Technology

कुकड़ेश्वर। समीपस्थ गाँव आमदखेड़ी में विश्व कल्याण व सकल समाज की रक्षा हेतु दिनांक 25 मई बुधवार से 31 मई मंगलवार तक पंच कुण्डीय सात दिवसीय अखंड वासुकी महायज्ञ किया जा रहा है।

उक कार्यक्रम के तहत दिनांक 25 मई को भव्य मंगल कलश यात्रा ढोल ढमाको और बैंड बाजो के साथ गाँव में हर्षोल्लास से निकली गयी बड़ी संख्या में महिला पुरुष नाचते गाते हुए साथ रहें। उक्त आयोजन समस्त ग्रामवासीयों के द्वारा यज्ञाचार्य पंडित श्री नरेंद्र शर्मा व विद्वान पंडितों के द्वारा किया जा रहा है।

जिसमें विशेष सानिध्य श्री रामजी शर्मा का है। मंगल कार्यक्रम यज्ञ प्रतिदिन प्रातः 9:00 से 11:00 व सायं 4:00 से 6:00 तक चल रहा जिसकी पूर्णाहुति महाआरती व महा प्रसादी 31 मई मंगलवार को दोपहर में होगी इस अखंड वासुकी महायज्ञ में समस्त धर्मप्रेमी श्रृद्धालुओं से निवेदक समिति श्री शेषा अवतार धाम सेवा समिति आमदखेड़ी द्वारा किया हैं कि अधिक से अधिक संख्या में आमदखेड़ी श्री शेषा अवतार धाम पधार कर इस पंच कुण्डी अखंड वासुकी महायज्ञ मे पधार कर महायज्ञ का लाभ लेने के साथ ही महा प्रसादी का लाभ लेवे।

Related Post