Latest News

पूर्व नपा उपाध्यक्ष पटवा का 85 वर्ष की उम्र में निधन, नगर सहित क्षेत्र में छाई शोक की लहर

प्रदीप जैन May 28, 2022, 9:17 pm Technology

सिंगोली। नगर परिषद सिंगोली के पूर्व उपाध्यक्ष एवं समाज सेवी घीसालाल पटवा का शनिवार को अल्प बीमारी के बाद लगभग 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जैसे ही श्री पटवा के निधन की जानकारी मिली नगर में शोक व्याप्त छा गई। घीसालाल पटवा ने समाजसेवी के रूप में कई जनहित कार्य किए वहीं राजनीति में सक्रियता के चलते 1999 में नगर परिषद का चुनाव लड़ा जिसमें पत्नी प्रेमबाई पटवा जनता द्वारा किए गए प्रत्यक्ष चुनाव में नगर परिषद अध्यक्ष निर्वाचित हुई जबकि वार्ड 2 से पार्षद निर्वाचित होकर वर्ष 2000 में पटवा नगर परिषद उपाध्यक्ष बने।

पटवा को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा करीबी माना जाता रहा है। पटवा की स्पष्ट कार्यशैली के चलते उनकी नगर व क्षेत्र सहित एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में अलग ही पहचान थी। बताया जा रहा है कि पटवा पिछले तीन-चार दिन से अस्वस्थ थे और आज सुबह उनका देहावसान हो गया। स्वर्गीय पटवा की अन्तिम यात्रा इनके निज निवास बापू बाजार से शाम 6:15 बजे निकली जिसमें जैन समाज एवं बड़ी संख्या में नगर सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए और नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

पटवा कुशल राजनीतिज्ञ, कुशल व्यापारी, आला दर्जे के समाज सेवी भी थे जिसके चलते उन्होंने अपने अंतिम समय से पूर्व ही अपने नेत्रों का दान कर दिया था जो लायंस क्लब सेन्ट्रल नीमच के सहयोग से पुरा हुआ। पटवा की याद में उनके सुपुत्र लोकेश पटवा एवं परिवार ने ग्यारह हजार रुपए.वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज सिंगोली ग्यारह रुपए वर्धमान स्थानक भवन कंजार्डा, इक्कोत्तर हजार रुपए मुक्तिधाम विकास समिति को टीन सेट जीर्णोद्धार हेतू, इक्यावन सो रुपए आदीनाथ गौशाला मोरवन, इक्यावन सो रुपए नारायण गौशाला कछाला मे, इक्यावन सौ रुपए मूर्ति पूजक संघ सिंगोली को देने की घोषणा की है।

श्री पटवा के जनकल्याणकारी योगदान को नगर सहित क्षेत्रवासी भूल नहीं पाएंगे। इस अवसर पर शोक श्रद्धांजली सभा मे स्थानक वासी समाज के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र नागौरी, नाथुलाल गांधी, विनोद गांधी, प्रकाश ठोला, भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, संजय तिवारी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशरफ मेव, अंजुमन कमेटी सदर रईसुद्धीन पठान, गुर्जर गोड ब्राह्मण समाज अध्यक्ष बाबुलाल शर्मा, केशव शिक्षण समिति के प्रकाश शर्मा, नगर भाजपा अध्यक्ष सुरेश बगडा, निशांत जोशी, सुरेश जैन मोड़ी, नगर परिषद सीएमओ अब्दुल रऊफ खान, कन्हैयालाल मेहता, एवं प्रदीप जैन ने श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्री पटवा के जिवन पर प्रकाश डाला। अंत मे सभी ने दो मिनट का मौन रख कर पटवा को श्रद्धांजली अर्पित की।

Related Post