Latest News

CM राईज विद्यालय मनासा के प्राचार्य के रुप मे बी.एल बसेर ने किया पदभार ग्रहण

मंगल गोस्वामी May 28, 2022, 7:56 am Technology

मनासा। मध्यप्रदेश के उच्चतम 25 विद्यालयों मे शुमार CM राईज विद्यालय मनासा के प्राचार्य पद पर बी. एल. बसेर सर ने पदभार ग्रहण आज दिनांक 27/05/2022 को दोपहर 1 बजे किया। मध्यप्रदेश CM राईज प्राचार्य हैतू परीक्षा मे श्री बसेर जी ने प्रदेश स्तर पर 6वा स्थान प्राप्त करते हुवे यह मुकाम हासिल किया । इस दायित्व से पहले मनासा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के पद पर व विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनासा के पद पर रहकर शिक्षा के क्षेत्र मे मनासा को प्रदेश स्तर पर उत्कृष्टता के साथ स्थापित करने मे अहम भूमिका निभा चुके हैं । ईसके साथ हीं अन्य दायित्वों का निर्वहन बडी सरलता व सहजता के साथ निभाते हुवे मनासा विकासखंड सहित पुरे नीमच जिले के लाड़ले अधिकारिक नैतृत्व मे शामिल रहै हैं। मनासा विकासखंड अंतर्गत मैदानी स्तर के समस्त शिक्षक/अध्यापक साथियों के अतिप्रिय मित्र होकर कर्मचारियों की समस्याओं का निवारण सहजता के साथ करते हुवे कुशल प्रशासक साबित हुवे । आज माडल स्कूल मनासा परिसर में सैकड़ों कर्मचारियों की उपस्थिति में श्री बसेर जी को साफा बांधकर फुल मालाओ के साथ स्वागत किया। आजाद अध्यापक संघ म प्र के प्रदेश महासचिव विनोद राठोर द्वारा नवनियुक्त प्राचार्य बी.एल.बसेर को इस अवसर पर पुष्पमाला पहनाकर आत्मीयता के साथ बधाई दी। माडल स्कूल के स्टाफ साथी सहित संगठन के साथी प्रमोद उपाध्याय रमेश वर्मा, बापूलाल मालवीय, शंकरलाल चौहान, शिवलाल जोशी , कारुलाल पालडीया, नागेश जोशी, राजेश सोलंकी, श्यामलाल लोहार, श्यामलाल डांगी, बाबूलाल परमार, भेरुलाल थौरेचा, शिवलाल पांडे,सहित उपस्थित समस्त शिक्षक साथियों ने ढोल ढमाको के साथ साफा बांधकर पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी। इस अवसर पर संगठन के प्रदेशउपाध्यक्ष समरथगिर गोस्वामी, जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मेघवाल जिला संरक्षक राकेश पाटीदार सहित संगठन के हम सभी शिक्षक साथियों की और से पुनः बधाई देते हुवे यह कामना करते हैं की आप मानासा विकासखंड को CM राईज विद्यालय के माध्यम से प्रथम स्थान पर स्थापित करेंगें।

Related Post