Latest News

भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर ग्राम देहपूर के आदिवासी एवं जटिया समाज के 15 परिवारों ने ली भाजपा की सदस्यता

निर्मल मूंदड़ा May 27, 2022, 11:59 am Technology

रतनगढ़। जावद विधानसभा क्षेत्र के विकासवादी सोच की विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति एवं विकास कार्यों से प्रभावित होकर पिछले कुछ दिनों से जावद विधानसभा क्षेत्र में कई ग्रामों में लोगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई है। रतनगढ़ नगर परिषद द्वारा आयोजित लोकार्पण एवं भूमि पूजन के अवसर पर ग्राम पंचायत देहपूर के 15 आदिवासी एवं जटिया समाज के परिवारों के द्वारा युवा भाजपा नेता नेमीचंद चारण,कन्हैयालाल चारण एवं कैलाश सुथार के साथ पहुंच कर कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मंत्री सकलेचा के द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी युवाओं को केसरिया दुपट्टा एवं पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला मंत्री सतीश व्यास, नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमप्रकाश मूंदड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, वरिष्ठ नेता सोहनलाल शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र चारण, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, नंदलाल भांबी, भाजपा नगर अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, श्रवण पाटीदार, संदिप सोनी आदि नेताओ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले परिवारों के सभी युवाओं का जोरदार स्वागत किया।

Related Post