Latest News

5 दिन से बिजली गुल बिजली विभाग का कोई अधिकारी फोन उठाने को तैयार नहीं, ग्रामीण आक्रोशित हो सकता है बड़ा आंदोलन

मनोज खाबिया May 26, 2022, 10:47 am Technology

विधुत वितरण कंपनी कुकड़ेश्वर की हठधर्मिता के खिलाफ आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा --कारुलाल भानपिया

कुकडेश्वर। विद्युत वितरण कंपनी कुकड़ेश्वर की हठधर्मिता के कारण आम उपभोक्ता परेशान कुकड़ेश्वर में आए दिन बिजली की आंख मिचौली एवं किसानों के खेतों पर जाने वाली थ्री फेस लाइनों और डिप्पीयों में बार-बार फाल्ट होना डीपी जल जाना एवं तारों में शॉर्ट सर्किट होना आदि समस्याओं के चलते आम किसान परेशान है। जिसके चलते कई बार समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित होने के बाद आज दिन तक भी समस्या का समाधान संबंधित विभाग अपनी कार्य प्रणाली सुधार नहीं पाए इसी प्रकार विगत दिनों रूपपुरा फिटर की डिस्को डीपी को खराब हुए करीबन 5 दिन हो गए जिसकी विधिवत शिकायत व रिपोर्ट विद्युत वितरण कंपनी कुकड़ेश्वर पर जाकर किसानों कालूलाल रामकुमार भानपिया, मदनलाल मांगीलाल तमोली, अशोक भेरूलाल तमोली, प्रकाश केशुराम तमोली, सत्यनारायण तमोली, कन्हैयालाल भेरुलाल धनगरआदि ने की एवं विद्युत वितरण कंपनी सहायक कनिष्ठ यंत्री आशीष खटीक से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने एक बार भी मोबाइल उठाना मुनासिब नहीं समझा जिससे आम किसानों में भारी रोष व्याप्त है। उक्त प्रेस नोट देते हुए पूर्व सरपंच व किसान कारुलाल भानपिया ने बताया कि विद्युत विभाग की हठधर्मिता के चलते कुकड़ेश्वर व आसपास क्षेत्र के आम किसान और उपभोक्ता परेशान है आए दिन विद्युत लाइन में फाल्ट होना और सार्ट सर्किट होना आम बात है मैंने विगत 5 दिन से ग्रिड पर एवं संबंधित को सूचित करने के बाद भी डिस्को डीपी को नहीं सुधारा गया जिसके चलते हमारी पान की खेती सुख रही एवं मवेशी प्यासे रह रहे हैं। विभाग की हठधर्मिता की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की लेकिन विद्युत विभाग कंपनी के कर्मचारियों ने अपने रवैए में सुधार नहीं किया अगर समय रहते कुकडेश्वर में विद्युत वितरण कंपनी ने व्यवस्था नहीं सुधरी तो हमें मजबूर होकर विद्युत विभाग के खिलाफ बिजली ऑफिस के सामने जाकर धरना प्रदर्शन आदि का रुख अख्तियार करना होगा जिसकी समस्त जवाबदारी विद्युत वितरण कंपनी कुकडेश्वर की होगी। उक्त संबंध में इस प्रतिनिधि ने विद्युत वितरण कंपनी के सुपरवाइजर आशीष खटीक संपर्क करना चाहा तो उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया।

Related Post