Latest News

मनासा में हुए बुजुर्ग हत्याकांड के आरोपी दिनेश कुशवाह को बचाने और उसकी मदद करने के मामले में उसके अन्य साथी राकेश कुशवाह को भी किया गिरफ्तार, यह धाराएं और बढी

मंगल गोस्वामी May 25, 2022, 8:09 pm Technology

मनासा। भंवर लाल जैन की हत्या के प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा बारिकी से अनुसंधान कर तथ्यानुसार कठोर कार्यवाही करने के निर्दैश दिये गये है जिसके पालन मे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, इंचार्ज एसडीओपी मनासा राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी द्वारा प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुशवाह पिता बोथलाल कुशवाह उम्र 38 वर्ष नि काछी मोहल्ला को दिनांक 21.05.2022 को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लिया गया था।

जिससे पुलिस रिमांड अवधि मे पुछताछ कर प्रकऱण के संबंध मे जानकारी ली गई। जिसमे उसके द्वारा प्रकरण का अपराध करना स्वीकार किया गया है। वही आरोपी दिनेश कुशवाह को अपराध के बाद मे उसके भाई राकेश कुशवाह पिता बोथलाल कुशवाह उम्र 35 वर्ष नि काछी मोहल्ला मनासा द्वारा आरोपी दिनेश कुशवाह को अपराध से बचाने के लिये छुपाया और गिरफ्तारी से बचाने के लिये उसको चचोर , सितामऊ मंदसौर आदि स्थानो पर लेकर के संश्रय दिया गया। और उसको अपराध से बचाने का प्रयास किया गया।

जिससे आऱोपी दिनेश के भाई राकेश कुशवाह को भी अपराध मे आरोपी बनाया गया है। प्रकऱण मे विवेचना मे आये साक्ष्य के अनुसार धारा 323.394.212 की वृद्धी कर प्रकरण मे आरोपी के भाई राकेश कुशवाह पिता बोथलाल कुशवाह उम्र 35 वर्ष नि काछी मोहल्ला मनासा को भी आज दिनांक 25.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायायल मे पेश किया गया है। जहां से दोनो ही आरोपियो को कनावटी जैल भेज दिया गया है। प्रकरण मे म्रतक की पीएम रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जिसमे पीएम रिपोर्ट से म्रतक के साथ मे मारपीट होकर घटना की पुष्ठी हुई है वही म्रत्यु का और स्पस्ट कारण जानने के लिये विसरा जांच हेतु fsl भेजा जा रहा है।

आरोपी को गिरफ्तार करने और विवेचना के सहयोग मे उनि फतेहसिंह आजना, सउनि दिवानसिंह, सउनि श्रवणसिंह तंवर, प्रआर राजकुमार, प्रआर विनोद शर्मा, प्रआऱ लालसिंह मीणा आर तेजसिंह सिसोदिया, आर देवेन्द्र गुर्जर, पंकज राठौर, धर्मेन्द्र सोनगरा, सैनिक घनश्याम राठौर का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Post