Latest News

शहिद सम्मान- ग्राम ढाबा में अमर शहीद तूफान सिंह की वीरांगना पत्नी श्रीमती मंजू कुंवर को प्रधानमंत्री गौरव स्मृति चिह्न भेंट

संजय शर्मा May 25, 2022, 11:13 am Technology

भानपुरा। भारत माता के यशस्वी सपूत ग्राम ढाबा के अमर शहीद तूफान सिंह खींची के सम्मान में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष पर प्रधानमंत्री गौरव स्मृति चिह्न अमर शहीद तूफान सिंह की धर्म पत्नी श्रीमती मंजू कुंवर खींची को 5 एम पी इंडिपेंडेंट कम्पनी एन सी सी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री गौरव स्मृति चिह्न जो दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रेषित स्मृतिचिह्न सुभेदार भवानी सिंह ,हवलदार राघोजी,एन सी सी की ए एन ओ मनीषा भट्ट व अंचल के शिक्षाविद डॉ प्रद्युम्न भट्ट द्वारा सविनय भेंट किया कर अमर शहीद के प्रति विनयांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अमर शहीद के पिता श्री ठाकुर शंकर सिंह खींची, माता श्रीमती नन्द कुँवर भाई यशवंत सिंह, बजरंग सिंह, कुशाल सिंह,निकेन्द्र सिंह,ढाबा के ही कुंवर ईश्वर सिंह चन्द्रावत, मांगीलाल जादम पूर्व बी आर सी सी। सहित परिवार की बहने श्रीमती भंवर कुँवर, इंदिरा कुंवर वर्षा कुंवर सोलंकी सहित बड़ी संख्या में ग्राम्य जन उपस्थित थे।अंत मे शहीद तूफान सिंह के स्मारक पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीद को सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शहीद के पिता श्री शंकर सिंह जी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदीजी व कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। जब अमर शहीद की धर्म पत्नी मंजू कुंवर के हाथों में गौरव स्मृति चिह्न भेंट किया सभी की आंखे सजल हो चली थी। भारतमाता की जय का घोष गूंज उठा उल्लेखनीय है कि शहीद की पत्नी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषित राशि दस लाख अभीतक नही मिली उसे प्राप्त करने की क्या कार्यवाही करनी होती है जानकारी के अभाव में उसकी प्रतीक्षा है।

Related Post