राज्‍य निर्वाचन आयोग में नियंत्रण कक्ष स्‍थापित

Neemuch Headlines May 24, 2022, 5:20 pm Technology

नीमच। राज्‍य निर्वाचन आयोग में त्रिस्‍तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022-23 की तैयारी प्रारंभ हो गई है। जिले से आयोग स्‍तर पर महत्‍वपूर्ण जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए आयोग में नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया गया है।नियंत्रण कक्ष के प्रभारी राजकुमार खत्री (उप सचिव)है। नियंत्रण कक्ष के सहायक सुरेन्‍द्रसिंह रघुवंशी(88391-81327) है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं.0755-2551076है नियंत्रण कक्ष द्वारा समय-समय पर चाही गई, जानकारियों को समय सीमा में उपलब्‍ध कराने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन अधीक्षक को नियंत्रण कक्ष के सतत सम्‍पर्क में रहनेके निर्देश दिए गए है। साथ ही निर्वाचन अवधि में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधीक्षक के नाम परिवर्तन के स्‍थानातरण मोबाईल नम्‍बर में परिवर्तन होने की स्थिति में भी नियंत्रण कक्ष को उपलब्‍घ कराने के साथ आयोग की वेबसाईट पर जानकारी अदयतन करने निर्देश भी दिए गए है।

Related Post