Latest News

राजकुमार अहीर ने अठाना क्षेत्र में शोक संवेदना व्यक्ति की, ढ़ाणी में हुई घटना का जायजा लिया

Neemuch Headlines May 21, 2022, 5:12 pm Technology

जावद। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जावद विधानसभा के नेता राजकुमार अहीर शनिवार 21 मई को दोपहर 12.30 बजे अठाना पहुंचे। अठाना में शिवमंल सिंह राजावत की बहन के निधन एवं प्रभुलाल रैगर के निधन पर उनके निवास पहुंच कर शोक संवदेना व्यक्त की। इसके पश्चात कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ग्राम ढ़ाणी पहुंचे, यहां पर दो दिन पुर्व बंजारा समाज की एक महिला की जंगलो में निर्मम हत्या कर दी गई थी। परिजनो से चर्चा के दोरान पता चला की 19 मई को दोपहर 11 बजे के आसपास साबूबाई पति हजारी बंजारा 40 वर्ष ढाणी के जंगलो में लखड़ीया लेने गई थी, जब महिला शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनो ने खेतो और कुओ के आसपास तलाश किया। जगंल की पहाड़ी पर साबू बाई मृत अवस्था में मिली, यहां तक की हत्या के बाद महिला के दोनो पैर काट दिये और पैरो में पहने जेवर, गले व कान मे पहने हुए चांदी के जेवर अज्ञात बदमाश ले उड़े । पुरी घटना परिजनो ने कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर को बताई। अहीर ने कहा की उक्त मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करूंगा और जल्द हत्यारो को सलाखो के पीछे डाला जाएगा। परिजनो को ढ़ाढस बंधाते हुए श्री अहीर ने कहा की मै और पुरी कांग्रेस आप लोगो के साथ खड़ी है जब भी कोई परेशानी हो मुझे अवश्य बताए। किसान नेता राजकुमार अहीर के साथ ब्लॉक महामंत्री प्रितेश भट्ट, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष महेन्द्र राजावत, बसंत चौधरी, राजू शाह व हनि तौतला मौजूद थे।

Related Post