Latest News

महाअभिग्रहधारी पूज्य राजेश मुनी जी मा.सा का सिंगोली नगर मे पदार्पण हुआ, समाज जनो ने की जयकारो के साथ भव्य अगवानी

प्रदीप जैन May 21, 2022, 4:02 pm Technology

गुरूदेव के आज 1960 वां अभिग्रह था जो सिंगोली नगर मे फलित हुआ

सिंगोली। नगर के सौभाग्य से आज उग्र विहारी महा अभिग्रह धारी वर्तमान के वेणी तप केशरी शेरे पंजाब सर्व धर्म दिवाकर पूज्य गुरूदेव श्री राजेश मुनि जी मा.सा एवं सेवा भावी राजेंद्र मुनि जी मा.सा प्रातः श्री पुरा राजस्थान से विहार करके 10-30 बजे सिंगोली नगर मे प्रवेश किया इस अवसर पर समाज जनो एवं नगर वासियो ने गुरूदेव की जयकारो के साथ भव्य अगवानी करते हुए नगर मे प्रवेश करवाया। ज्ञात रहे गुरूदेव के विगत लम्बे समय से चल रही बेले बेले की तपस्या और उसमे अभिग्रह सहित पारणा करने का क्रम निरन्तर चल रहा हे इसी क्रम अनुसार आज भी गुरूदेव के 1960 वां अभिग्रह था जो ज्ञानचंद सुधीर कुमार लसोड़ के यहां पर फला समाज जनो ने हर्ष ओर उत्साह के साथ गुरूदेव का अभिग्रह फलवाया इस अवसर पर समाज अध्यक्ष प्रकाश नागोरी,नाथुलाल गांधी, तहसीलदार देवेन्द्र सिंह कछावा, प्राचार्य राजेन्द्र जोशी,प्रदीप जैन ,शौभागमल नागोरी, दिलीप जैन,नीरज गांधी, प्रमोद गांधी, पारस गांधी, राकेश मेहता, राजेश नागोरी, संजय मेहता, मनोज मेहता, मांगी लाल लसोड़, अजीत लसोड, प्रदीप मोगरा, निलेश पिछोलिया, सहित अनेक लोग उपस्थित थे। मिली जानकारी के अनुसार दो तीन दीन गुरूदेव सिंगोली विराज कर नगर मे धर्म की प्रभावना करेगे। रविवार सुबह 9 बजे से स्थानक भवन पर प्रवचन होने की जानकारी भी मिली है।

Related Post